Foods For Strong Bones: हड्डियां चलने-फिरने के साथ-साथ हृदय और मस्तिष्क जैसे शरीर के अंगों की सुरक्षा के लिए काफी जरुरी हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करना काफी जरुरी हो जाता है कि हम पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें जो हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने में हमारी सहायता कर सके. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप मजबूत हड्डी पाने के लिए अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं.
पालक और गाजर का जूस: पालक के रस के साथ एक गिलास कच्ची गाजर में हड्डियों की मजबूती के लिए जरुरी कैल्शियम की अधिकतम मात्रा होती है. आप अगर चाहें तो अपनी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए इनका सेवन कर सकते हैं.
कैल्शियम से भरपूर फूड आइटम्स: कैल्शियम से भरपूर फूड आइटम्स जैसे टोफू, पत्तेदार सब्जियां जैसे केल और ब्रोकोली और भिंडी को दैनिक आहार में शामिल करना चाहिए. मजबूत हड्डी पाने में ये सभी आपकी मदद कर सकते हैं.
सफ़ेद और काले बीज: अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में कैल्शियम और हड्डियों की मजबूती के लिए रोजाना दो-तीन चम्मच सफेद और काले बीजों का सेवन करना चाहिए.
भोजन में शामिल करें दाल: आपकी जानकारी के लिए बता दें राजमा, काबुली चना, काली दाल और कुलीथ जैसी दालें कैल्शियम से भरपूर होती हैं और मजबूत हड्डी पाने के लिए इन्हें आपको सलाद में शामिल करना चाहिए.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई