Health Tips: सोते समय रात को करें पैर के तलवों की मालिश, दूर होने लगेंगी ये 5 समस्याएं

Health Tips: क्‍या आप जानते हैं कि, रात को सोने से पहले तलवों की मालिश करने से शरीर की थकान, तनावा और चिंता को दूर किया जा सकता है. आज हम जानेंगे कि, पैरों के तलवों के मसाज से क्या फायदें होते हैं.

By Astha Singh | January 26, 2025 3:30 PM
an image

Health Tips: भाग दौड़ भरे रोजमर्रा के जीवन में थकान, तनाव और चिंता जैसी समस्याएं तो आम हो गई हैं. कभी-कभी यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि, लोगों को डॉक्टर से मदद लेना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है, घर में मौजूद तेल से मालिश करके इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. लोग सर दर्द थकान या चिंता को दूर करने के लिए सिर का मालिश तो कर लेते हैं, लेकिन पैर के तलवो का मालिश करना अक्सर छोड़ देते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि, पैर के तलवों का मालिश करने के क्या-क्या फायदे होते हैं.

थकान और तनाव को दूर करने में

अक्सर हम भाग दौड़ और पूरे दिन काम करके रात को थका-हारा महसूस करते हैं. थकान की वजह से हमें तनाव होने लगता है, ऐसे में यदि आप रोज रात को अपने पैरों के तलवों पर तेल से मालिश कर सकतें हैं. मालिश करने से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन एक्टिव होता है, जो थकान, तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेडिंग खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Health Tips: बीमारियों से मिलेगा निजात, आज से ही शुरू कर दें अदरक के पाउडर का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर के इन संकेतों की ना करें अनदेखी, हो सकती है कैल्शियम की कमी 

नींद की समस्या को दूर करने में

थकान और बढ़ते स्ट्रेस के कारण कई लोगों को रात में नींद नहीं आती है. तो आप रोजाना सोते समय पैरों के तलवा का मालिश कर सकते हैं. ऐसा करने से हमारे नसों को रिलीफ मिलता है और ब्लड सरकुलेशन अच्छा होता है, और अच्छी नींद आती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: वॉक करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, दिल को होगा भारी नुकसान

ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने में

काम को लेकर लंबे समय तक खड़े रहने से या बैठे रहने के कारण हमारा ब्लड सरकुलेशन सही तरीके से नहीं हो पता है. जिससे पैर में सूजन और दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं, तो आप इससे निजात पाने के लिए अपने पैर के तलवों की रोजाना रात में 5 मिनट तक मसाज कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका ब्लड सरकुलेशन अच्छा होगा और आपके पैरों को आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप जानते हैं सर्दियों में रोजाना एक ग्लास गर्म पानी पीने के फायदे? जानकर चौंक जाएंगे आप

दर्द से आराम दिलाने में

अधिक काम करने के कारण हमारे पैरों में दर्द होने लगता है. कई बार यह दर्द इतने अधिक होते हैं कि, इन्हें सहन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यदि आप रोजाना रात को अपने पैरों और तलवों की तेल से मालिश करते हैं तो आपको दर्द से आराम मिल सकता है. मालिश करने से मसल्स स्ट्रेस भी कम होता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: महिलाओं को अपने डायट में क्यों शामिल करना चाहिए पालक? जानें 5 कमाल के फायदे

एड़ियों और उंगलियां को बेहतर बनाएं

बदलते मौसम और दिन भर काम करने के कारण हमारी एड़ियां और उंगलियां फटने लगती हैं. ऐसे में यदि आप रोजाना पैरों के तलवों की मालिश करते हैं तो, एड़ियों और उंगलियां को आराम मिलेगा साथ हि इनकी अच्छी देखरेख भी होती रहेगी.

यह भी पढ़ें: Health Tips: आपको हर रात सोने से पहले क्यों खानी चाहिए एक हरी इलायची? जानें चौंकाने वाले फायदे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version