Health Tips: जानिए युवाओं में क्यों बढ़ रही है पथरी की समस्या
Health Tips: आज कल पथरी की समस्या युवाओं में काफी बढ़ रही है. ऐसा उनके गलत खान-पान और गलत लाइफ स्टाइल कर कारण हो रहा है और भी बहुत से कारण है जो युवाओं में पथरी की समस्या को बढ़ा रहे हैं.
By Tanvi | July 11, 2024 4:53 PM
Health Tips: किडनी की पथरी एक बहुत ही आम बीमारी है. खराब खान-पान की आदतों, बढ़ते मोटापे , चिंता, तनाव और गतिहीन जीवनशैली के कारण लोगों में ये बीमारी लगातार बढ़ रही है. कई बार ये बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी भी चलती रहती है. विशेष रूप से दिलचस्प तथ्य यह है कि युवाओं में पथरी की समस्या काफी बढ़ गई हैं. पहले तक रोगों के साथ उम्र का एक जुड़ाव होता था लेकिन बीतते समय के साथ आधुनिक हो रही जीवनशैली में उम्र के साथ रोग का रिश्ता खत्म हो गया है. किस उम्र में किसको कौन सा रोग हो जाएगा, कहा नहीं जा सकता है. 15 से 30 वर्ष की उम्र शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है लेकिन युवाओं में किडनी के पथरी की समस्या आम बात हो गई है.
मोटापा
शरीर में ज्यादा मोटापे का होना भी पथरी बनने के खतरे को बढ़ा सकता है. युवाओं में फिटनेस को लेकर कम जागरूकता के कारण ये खतरा और बढ़ता जा रहा है.