Quinoa Khichdi Recipe: खिचड़ी का स्वाद लेकिन हेल्दी और मॉडर्न ट्विस्ट के साथ, जानें आसान रेसिपी

Quinoa Khichdi Recipe: क्विनोआ खिचड़ी ट्रेडिशनल टेस्ट को मॉडर्न हेल्थ के साथ जोड़ने का एक बेहतरीन उदाहरण है. यह स्वादिष्ट, पोषणयुक्त और बहुत ही आसान रेसिपी है जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में शामिल कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | June 26, 2025 3:28 PM
an image

Quinoa Khichdi Recipe: आज की तेज ज़िंदगी में हर कोई चाहता है कि उसका खाना हेल्दी हो, जल्दी बन जाए और स्वादिष्ट भी हो. ऐसे में अगर आप अपनी ट्रेडिशनल खिचड़ी को एक मॉडर्न और हेल्दी ट्विस्ट देना चाहते हैं तो क्विनोआ खिचड़ी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह एक न्यूट्रिशस और ग्लूटन-फ्री रेसिपी है जो वजन घटाने और शरीर को एनर्जी देने में मदद करती है. क्विनोआ (Quinoa) एक तरह का बीज है जो आमतौर पर अनाज की तरह खाया जाता है. इसमें हाई प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम और सभी 9 आवश्यक अमीनो एसिड्स पाए जाते हैं. यह डायबिटिक, हाई ब्लड प्रेशर, और वजन कम करने वाले लोगों के लिए एक परफेक्ट सुपरफूड है.

क्विनोआ खिचड़ी के लिए जरूरी चीजें

  • क्विनोआ – 1 कप
  • मूंग दाल – आधा कप
  • देसी घी या ऑलिव ऑयल – 1.5 बड़े चम्मच
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • अदरक कद्दूकस किया हुआ – 1 छोटा चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
  • हल्दी – आधा छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • सब्जियां – गाजर, मटर, बीन्स, टमाटर कटी हुई
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 3 से 4 कप

ये भी पढ़ें: Aloo Chips Recipe: बरसात के मौसम को बनाएं और भी खास, इस तरह झटपट तैयार करें ये क्रिस्पी चिप्स

ये भी पढ़ें: Malaai Kulfi: घर पर इस तरह बनाएं मुंह में घुल जाने वाली मलाई कुल्फी, जानें आसान रेसिपी

क्विनोआ खिचड़ी बनाने की विधि

  • सबसे पहले क्विनोआ और मूंग दाल को अच्छे से धोकर 20 मिनट तक भिगो दें.
  • एक प्रेशर कुकर या पैन में घी या ऑलिव ऑयल गर्म करें.
  • इसमें जीरा, हींग और अदरक डालें और फिर हरी मिर्च और हल्दी डालकर भूनें.
  • अब कटे हुए टमाटर और अन्य सब्जियां डालें और 2-3 मिनट पकाएं.
  • फिर भीगा हुआ क्विनोआ और दाल डालकर मिलाएं.
  • अब 3-4 कप पानी और नमक डालें और ढक्कन बंद करके 2 सीटी आने तक पकाएं.
  • प्रेशर निकलने पर खिचड़ी को हल्का मिला लें.
  • इसे गर्म-गर्म परोसें और ऊपर से थोड़ा सा देसी घी डालें. साथ में आप इसे दही, अचार, मुरब्बा या पापड़ के साथ परोस सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Potato Onion Roll Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं मसालेदार और कुरकुरे आलू-प्याज रोल, चाय के साथ परफेक्ट स्नैक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version