नींद की अनदेखी
मेडिकल साइंस के मुताबिक हर व्यक्ति को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. लेकिन देर रात तक मोबाइल चलाना, ओटीटी देखना या मोबाइल गेम में अपने को इंगेज करने की वजह से वह रात को देर से सोता है. फिर अपने की वजह से उन्हें जल्दी जागना पड़ता है. इससे शरीर को पूरा आराम नहीं मिल पाता और चेहरे पर झुर्रियां, डार्क सर्कल्स और थकान झलकने लगती है.
Also Read: Health Tips: कहीं आपको भी डायबिटीज तो नहीं, जानिए क्या होते हैं इसके लक्षण
अनियमित खानपान और फास्ट फूड की लत
जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, मीठे पेय पदार्थ और असमय खाना खाने की आदत युवाओं में तेजी से बढ़ी है. इससे वजन बढ़ने के साथ साथ मेटाबॉलिज्म धीमा होता है. साथ ही इसका त्वचा और बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.
शारीरिक गतिविधियों की कमी
कई लोग ऑफिस या पढ़ाई के बहाने घंटों बैठे रहते हैं और एक्सरसाइज से दूर भागते हैं. इससे ना सिर्फ मोटापा बढ़ता है, बल्कि शरीर अकड़ने लगता है और हड्डियां कमजोर होती हैं. इससे ऊर्जा का स्तर घट जाता है.
नकारात्मक सोच और स्ट्रेस को नजरअंदाज करना
आज के युवा करियर का प्रेशर, रिश्तों की उलझन जैसी चीजों के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. लेकिन वे इसे हल्के में लेते हैं. स्ट्रेस आपकी स्किन, बाल, पाचन और नींद सभी को प्रभावित करता है. यह धीरे-धीरे आपको अंदर से कमजोर बनाता है.
नशे और अल्कोहल की लत
खुद को मॉर्डन या कूल दिखाने के नाम पर बहुत से लोग सिगरेट और शराब की गिरफ्त में आ जाते हैं. लेकिन ये आपकी त्वचा की रंगत, लीवर की सेहत, हार्मोनल बैलेंस और मानसिक शक्ति को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं.
क्या करें?
- संतुलित और पोषक आहार लें
- रोज कम से कम 30 मिनट वॉक या व्यायाम करें
- डिजिटल डिटॉक्स अपनाएं
- हर दिन एक तय समय पर सोएं और जागें
- खुद के लिए समय निकालें और मानसिक शांति पर ध्यान दें
Also Read: Health Tips: बड़े काम की है दालचीनी, शुगर कंट्रोल करने से लेकर इम्यूनिटी मजबूत करने तक में आती है काम