ऑफिस में रहना है फिट और एनर्जेटिक, तो डाइट में शामिल करें ये फूड

अगर आप 9 से 5 की नौकरी करने वालों में से हैं और अपने व्यस्त रूटीन के वजह से अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. तो ये हैं आप के लिए कुछ हेल्थी स्नैक ऑप्शंस जिनका सेवन आप अपने ऑफिस के समय में कर सकते हैं. ये आप की भूख भी मिटाएंगे और साथ ही साथ आप के शरीर को मजबूत बनाने में मदद करेंगे.

By Saurabh Poddar | February 10, 2024 7:34 AM
an image

पुदीने की चाय

दोपहर के भोजन के बाद, सुस्ती से बचने के लिए एक कप पुदीने की चाय पियें. यह ड्रिंक पाचन में सहायता करती है और एसिडिटी से लड़ती है, जो चाय या कॉफी के ज्यादा सेवन से बढ़ सकती है.

पुदीने की चाय ताजगी प्रदान करती है और पेट के स्वास्थ्य का समर्थन करती है, जो काम में फोकस बनाए रखने और असुविधा को रोकने के लिए काफी जरुरी है.

छाछ

रोज सुबह लगभग 10-11 बजे एक ग्लास छाछ का सेवन करें. छाछ में एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक मौजूद है, मट्ठा प्रोटीन से भरपूर होता है और ये शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है.

छाछ आपकी भूख को अच्छी तरह से संतुष्ट करता है, और शरीर में आप्टिमल हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है. आपके व्यस्त आफिस रुटीन में आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.

भुना हुआ चना

मध्य दोपहर के लिए या दोपहर के भोजन से पहले के नाश्ते के लिए भुना हुआ चना बेस्ट आप्शन है. यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, और एनर्जी लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है.

भुना हुआ चना एक स्वस्थ, कुरकुरे नाश्ते के रुप में काम करता है और आपको तृप्त रखता है, यह आपके ब्लड शुगक को बैलेंस करता है और आपको अधिक खाने से रोकता है.

केला

सुबह के नाश्ते के बाद या दोपहर के नाश्ते के रूप में आप केले का सेवन कर सकते हैं. केला मानसिक सतर्कता और शारीरिक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है और यह पोटेशियम और नेचुरल शुगर से भरपूर है.

ऑफिस के बिजी रूटीन के समय केला एक क्विक स्नैक बन सकता है जो आप को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है और साथ ही आप के कंसंट्रेशन लेवल को भी बढ़ाता है.

पिसता

दोपहर के नाश्ते के लिए पिसता एक बढ़िया स्नैक है. इसमें हेल्थी फैट्स, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं और ये हमारे शरीर के ब्लड शुगर लेवल को भी मेंटेन करता है. पिसता के फायदे ये भी हैं कि ये बहुत जल्दी भूख को मिटा देता है और इसके पोष्टिक गुण हमें लंबे समय तक फायदे देते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version