1. वजन घटाने में मददगार
अगर आप वज़न कम करने की कोशिश में हैं, तो मखाना और बादाम आपकी डाइट का हिस्सा जरूर होने चाहिए. मखाना कम कैलोरी वाला होता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. बादाम में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज़ करते हैं.
2. दिल को रखें स्वस्थ
बादाम में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट की सेहत को बेहतर बनाते हैं. वहीं, मखाना में भी मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.
3. दिमागी ताकत बढ़ाएं
बादाम को ब्रेन फूड कहा जाता है. इसमें विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो याददाश्त और एकाग्रता को बढ़ाते हैं. मखाना भी न्यूरॉन फंक्शन को सुधारने में सहायक होता है.
4. हड्डियों को बनाएं मजबूत
मखाना में कैल्शियम होता है जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी है. वहीं, बादाम में भी फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है जो ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है.
5. स्किन और बालों को दे निखार
बादाम में मौजूद विटामिन E त्वचा को चमकदार और बालों को मजबूत बनाता है. मखाना भी एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को जवान बनाए रखता है.
तो अगली बार जब हल्का और हेल्दी खाने का मन हो तो चिप्स या बिस्किट की जगह मखाना और बादाम चुनें और अपनी सेहत का ख्याल रखें.
ALSO READ: Face Tan: जून की कड़कड़ाती धूप में हो गई है टैनिंग? इन घरेलू नुस्खों से पाएं दमकता चेहरा!