Hindi Diwas 2020, hindi Bollywood movies, online streaming apps, netflix, amazon prime, ott platform : भारत (India) के ऑनलाइन स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म (ओटीटी) (online streaming apps in india) जगत को इस बात का एहसास हो गया है कि उनका गुजारा हिंदी के बगैर नहीं होनेवाला है. नेटफ्लिक्स (netflix) और अमेजॉन प्राइम (amazon prime movies hindi) जैसे अंतरराष्ट्रीय ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) शुरू तो अंग्रेजी कंटेंट के साथ हुए थे, लेकिन उन्हें जल्द ही यह बात समझ में आ गयी कि भारत के दर्शकों को हिंदी और दूसरी स्थानीय भाषाओं के कंटेंट ज्यादा पसंद हैं. भारतीय दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर मुख्य तौर पर हिंदी सामग्री देख रहे हैं. इवाय-फिक्की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में दर्शकों द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जितना समय खर्च किया जाता है, उसका 63 फीसदी यानी दो तिहाई हिस्सा हिंदी कंटेंट (hindi movies on ott platform) के हिस्से जाता है, जबकि सिर्फ 7 प्रतिशत हिस्सा अंग्रेजी कंटेंट के खाते में जाता है. बाकी 30 फीसदी क्षेत्रीय भाषाओं के कंटेट को देखने पर खर्च होता है.
संबंधित खबर
और खबरें