Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें

Holi 2025: होली का त्योहार बहुत ही खास होता है. इस बार अगर रंगों के त्योहार पर आप मथुरा वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो आप इन जगहों पर भी जरूर जाएं.

By Sweta Vaidya | March 4, 2025 4:12 PM
an image

Holi 2025: होली का त्योहार बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ पूरे देश भर में मनाया जाता है. रंगों का यह त्योहार कई मायनों में खास है. फाल्गुन महीने में आने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. होली तो पूरे भारत में जोश के साथ मनाया जाता है पर वृंदावन और मथुरा में मनाई गई होली का अपना एक अलग महत्व है. मथुरा और वृंदावन की होली बहुत ही प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. अगर आप भी इस होली के मौके पर कहीं जाना चाहते हैं तो मथुरा-वृंदावन जरूर जाना चाहिए. आपके के लिए यहां का एक्सपीरियंस बहुत ही अद्भुत रहेगा. अगर आप भी इस होली पर मथुरा-वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो इन धार्मिक स्थलों पर भी जरूर जाएं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में.

निधिवन के दर्शन

वृंदावन अगर जा रहे हैं तो निधिवन को जरूर देखने के लिए जाएं. वृंदावन हिंदू धर्म में एक धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है और इसका अपना खास महत्व है. निधिवन बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है और यहां पर जरूर जाएं. माना यह जाता है कि इस वन में आज भी भगवान श्री कृष्ण आते हैं और रासलीला करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Holi 2025 Recipes: इस बार होली के मौके पर जरूर ट्राई करें स्वाद से भरपूर केले का मालपुआ

श्री द्वारकाधीश मंदिर जरूर जाएं

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में होली बहुत ही खास होती है. मथुरा भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थल है. यहां पर भक्त लोग होली और भक्ति के रंग में रंगे नजर आते हैं. अगर आप मथुरा जाने की सोच रहे हैं तो इस मंदिर में जाना बिल्कुल भी नहीं भूलें.

बरसाना की होली है खास

बरसाना की होली बहुत ही प्रसिद्ध है और आप इसको जरूर देखने के लिए जाएं. आपका यह अनुभव आपको सारी जिंदगी याद रहेगा. बरसाने में लट्ठमार होली खेली जाती है. यहां महिलाएं पुरुषों को लाठी से मारती है और पुरुष अपना बचाव करते हैं. इस तरह की अनोखी होली को देखने के लिए लोग दूर से आते हैं.

बांके बिहारी मंदिर की अलग होली

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाई जाती है. यहां पर फूलों की होली खेली जाती है जो देखने में बहुत ही सुन्दर होती है.

यह भी पढ़ें: Holi Special Thandai Recipe: होली और गर्मियों के लिए खास, घर पर बनाये ठंडी और स्वादिष्ट ठंडाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version