नीला रंग बनाने का तरीका
होली में नीला रंग बनाना चाहते हैं तो अपराजिता के फूलों का उपयोग कर सकते हैं. इसको बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले अपराजिता के फूलों को इकट्ठा करके धूप में अच्छी तरीके से सूखने दें. अब इन सूखे हुए फूलों को पाउडर बनाकर रंग तैयार कर लें. यह हर्बल रंग आपके स्किन के लिए भी अच्छा है.
होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Holi Special Snacks Recipe: होली के मौके पर खस्ता मठरी की रेसिपी जरूर करें ट्राई, गेस्ट पूछेंगे कहां से खरीदा
यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें
नारंगी रंग बनाने का तरीका
इस होली के मौके पर आप गेंदे के फूलों से नारंगी रंग तैयार कर सकते हैं. गेंदे के फूलों को धूप में सुखाने के बाद आप पाउडर बनाकर रख सकते हैं. पलाश के फूलों का इस्तेमाल कर के भी आप रंग आसानी से बना सकते हैं. पलाश के फूलों को पानी में उबाल कर फूलों को हटा दें. इससे आपके पास सुंदर केसरिया रंग होली पर तैयार हो जाएगा.
लाल रंग बनाने का तरीका
लाल रंग बनाने के लिए आप चुकंदर और गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन दोनों को धूप में सूखने के बाद पीस लें. आप इसको पानी में मिलाकर भी होली खेल सकते हैं या फिर गुलाल के जैसे भी उपयोग कर सकते हैं.
पीला रंग बनाने का तरीका
पीले रंग के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हल्दी को स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसका इस्तेमाल करने से आपका स्किन भी ग्लो करेगा. आप पीला रंग पीले गेंदे के फूलों से भी बना सकते हैं.
हरा रंग बनाने का तरीका
हरे रंग को बनाने के लिए आप पालक और नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन दोनों को उबाल कर पीस लें और इसको पानी में मिलाकर रंग बना लें. आप इन पत्तों को धूप में रखकर सूखने के बाद पीस कर आटे में मिक्स करने के बाद गुलाल के लिए भी यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली के मौके पर घोलें जिंदगी में मिठास के रंग, तैयार करें घर पर ये आसान मिठाइयां