Holi Face Cleaning Tips: मिनटों में छुराएं होली के गाढ़े और पक्के रंग, स्किन होगा एकदम साफ

Holi Face Cleaning Tips: हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू तरीके लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से होली के गाढ़े और पक्के रंग छुड़ा पाएंगे. इसके साथ ये तरीके आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे और आपकी त्वचा को बिल्कुल साफ कर देंगे.

By Shubhra Laxmi | March 14, 2025 10:04 AM
an image

Holi Face Cleaning Tips: होली में रंगों से खेलने में जितना मजा आता है, उतनी ही परेशानी रंगों को छुड़ाने में भी लगती है. ऐसे में अगर चेहरे पर पक्के और केमिकल वाले रंग लगे हों, तब यह और भी मुश्किल हो जाता है. ये जिद्दी रंग कई दिनों तक आपकी त्वचा पर रह जाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू तरीके लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से होली के गाढ़े और पक्के रंग छुड़ा पाएंगे. इसके साथ ये तरीके आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे और आपकी त्वचा को बिल्कुल साफ कर देंगे.

बेसन का करें इस्तेमाल

होली के रंगों को छुड़ाने के लिए आप एक चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.  इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे आपके स्किन पर लगा हुआ रंग आसानी से हट जायेगा.

नारियल तेल

नारियल तेल की मदद से आप त्वचा पर लगे हुए रंग को आसानी से हटा सकते हैं. नारियल तेल से त्वचा पर मालिश करने से रंग धीरे-धीरे हटने लगता है.  इसके अलावा, नारियल तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है, जिससे रंग जल्दी बाहर आ जाता है.  

ये भी पढ़ें: Holi Stain Cleaning Tips: होली के बाद भी चमकेंगे आपके सफेद कपड़े, जानें रंगों को हटाने के आसान तरीके

ये भी पढ़ें: Holi Skin-Hair Care Tips: रंगों से करें स्किन और बालों को प्रोटेक्ट, होली खेलने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल तरीका है जो रंगों को आसानी से सोख लेती है. इसका उपयोग करके आप गाढ़े और केमिकल वाले रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पानी या गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें.  फिर इस पेस्ट को 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें. इसके बाद चेहरा धो लें.

सरसों का तेल

सरसों का तेल स्किन को मुलायम बनाकर रंगों को हटाने में मदद करता है. इसलिए आप इस तेल से मालिश कर रंगों को आसानी से हटा सकते हैं.

टमाटर और कॉफी का स्क्रब

आप पक्के रंगों को हटाने के लिए 2 चम्मच टमाटर के रस में 1/2 चम्मच कॉफी मिलाकर स्किन पर 2 मिनट तक स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से धो लें.  इससे स्किन पर लगे रंग आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्किन साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Holi Puja: होली के दिन किस भगवान को कौन से गुलाल लगाएं, देखें पूरी लिस्ट यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version