नगाड़ा बजाकर शुरू होती है नैनूपट्टी पंचायत में होली, यहां के 22 मजरों की अदभुत होली के बारे में जानें

फागुन माह शुरू होने के बाद बृज में विभिन्न प्रकार की होली खेलने का रिवाज है. कहीं होली तो कहीं हुरंगा का आयोजन होता है.लोग पूरे मनयोग से होली का आनंद लेते हैं. होली के एक रिवाज के अनुसार गोवर्धन क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के 22 मजरों में नगाड़ा बजाकर घर-घर पहुंच कर होली की शुभकामनाएं देते हैं.

By संवाद न्यूज | February 27, 2023 5:13 PM
an image

कान्हा की नगरी मथुरा और ब्रज क्षेत्र की होली सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रसिद्ध है. यहां की होली देखने के लिए हर साल देश विदेश से लोग पहुंचते हैं. मथुरा के ग्रामीण अंचल में भी विभिन्न प्रकार से होली पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा ही एक रिवाज ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के 22 मजरों में देखने को मिला. जहां लोग मंडली बनाकर नगाड़ा बाजाकर घर-घर पहुंचे हैं. गुलाल लगाकर आशीर्वाद और होली की शुभकानाएं देते हैं. इसके उपरांत नैनूपट्टी के 22 मजरों में बारी-बारी से फूलडोल मेला व चरकुला नृत्य का आयोजन होने लगते हैं. नैनूपट्टी के प्रधान डा.देवेंद्र सिंह ने बताया कि कई दशकों से पंचायत क्षेत्र में नगाड़ा बजाकर होली खेलने की शुरुआत होती है. इस दौरान महिलाएं होली गीत व रसिया का गायन करती हैं.

भूचन, घनिया, हरजू, कनकू, नैनू, खिलू, नगला पतराम, सैदा, नगला जंगली, माधूलोकरा, नगला टूड़ा, नगला आशिया, चेताखेड़ा, माढ़ा, चौथईया, डोमपुरा, घड़ी विस्सा, भाउ, खुटिया, नगला बारी, नगला अक्खा, अलावल जैसे गांवों से नगाड़ा बजा कर होली खेलने की शुरुआत होती है.

लड्डू होलीः बरसाना के लाडली जी मंदिर में लठामार होली से एक दिन पूर्व लड्डू होली होती है. इसमें लड्डुओं की बरसात होती है.

बरसाना में हुरियारिन हुरियारिनों पर लठ बरसाती हैं. जिसे हुरियारे अपनी ढाल पर रोकते हैं. इसके अलावा नंनगांव व रावल में भी लठामार होली होती है.

इसका आयोजन गोकुल में होता है मान्यता है कि होली पर शरारत करने पर गोपिकाएं बालक कान्हा को छड़ी से मारती हैं. ताकि कान्हा को चोट न लग जाए.

नौहझील में कीचड़ होली होती है.

यह 150 वर्ष पुरानी परंपरा है. बछगांव में अंग्रेजो द्वारा किए गए जुल्म का विरोध करने पर चप्पल मार होली खेली गई.

नैनूपट्टी के 22 मजरों में नगाड़ों के साथ घर-घर पहुंच कर हुरियारिनें नगाड़ा होली खेलती हैं. होली की शुभकानाएं देती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version