Holi Lakshmi Puja: होली के दिन घर लाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा

Holi Lakshmi Puja : इस होली इन 5 खास चीजों को घर लाकर आप अपने घर में समृद्धि और खुशहाली का वास कर सकते हैं.

By Shinki Singh | March 15, 2025 12:10 PM
an image

Holi Lakshmi Puja : होली का पर्व खुशियों और रंगों से भरपूर होता है लेकिन इस दिन कुछ खास चीजें घर लाकर आप अपनी और अपने परिवार की किस्मत को और भी बेहतर बना सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास वस्तुएं घर में लाने से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है. इस होली इन 5 खास चीजों को घर लाकर आप अपने घर में समृद्धि और खुशहाली का वास कर सकते हैं.

  • बांस का पौधा : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बांस का पौधा रखना बहुत शुभ माना जाता है. यह सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक होता है. बांस के पौधे के चारों ओर लाल या पीले धागे से बांधने से इसका प्रभाव और भी अधिक सकारात्मक होता है. इस पौधे को घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
  • चांदी के सिक्के : चांदी के सिक्के को घर में रखने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसा माना जाता है कि देवी लक्ष्मी चांदी के सिक्कों में निवास करती हैं. होली पर देवी लक्ष्मी या लक्ष्मी गणेश की फोटो वाला चांदी का सिक्का खरीदें और उसे ठाकुरजी के आसन पर रखें. पूजा के बाद इस सिक्के को अपने पर्स में रखें जिससे लक्ष्मी माता की कृपा से आपके पर्स में कभी धन की कमी नहीं होगी.
  • धातु का कछुआ :वास्तु शास्त्र के अनुसार धातु से बना कछुआ घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. कछुआ विशेष रूप से शुभ माना जाता है और इसे घर में रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. होली के दिन एक छोटा धातु का कछुआ खरीदकर घर के उत्तर दिशा में रखें जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
  • आर्केड या तोरण :घर के मुख्य द्वार पर आर्केड या तोरण लगाना वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है. होली पर एक नया तोरण खरीदकर घर के मुख्य द्वार पर लगाएं.यह देवी लक्ष्मी का आह्वान करता है और घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.तोरण घर में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी की कृपा लाता है.
  • केसर :केसर का रंग देवी लक्ष्मी को बेहद प्रिय माना जाता है. इस दिन थोड़ी सी केसर खरीदकर घर लाएं और उसे देवी लक्ष्मी की पूजा में चढ़ाएं.आप इस केसर से खीर भी बना सकते हैं और उसे देवी लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं. पूजा के बाद इसे घर के सभी सदस्य को प्रसाद के रूप में बांटें. इससे घर में धन-संपत्ति और समृद्धि बढ़ेगी.

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version