Holi Skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

Holi Skincare: होली एक ऐसा त्योहार है जो मुख्य तौर से रंगों के ऊपर आधारित होता है. लोग इस दिन अलग अलग प्रकार के रंगों से खेलते हैं, लेकिन कई बार ये रंग हमारी त्वचा के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं.

By Pushpanjali | March 23, 2024 11:59 AM
an image

Holi Skincare: होली एक ऐसा त्योहार है जो मुख्य तौर से रंगों के ऊपर आधारित होता है. लोग इस दिन अलग अलग प्रकार के रंगों से खेलते हैं, लेकिन कई बार ये रंग हमारी त्वचा के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं. कुछ लोगों को स्किनबर्न तो कुछ लोगों को रैशेज जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में जानें कि किन आसान आसान तरीकों से आप होली के हानिकारक रंगों से अपनी त्वचा को बचा सकते हैं.

Table of Contents

Holi Skincare: अपनी त्वचा को अच्छे से करें मॉइश्चराइज

मॉइश्चराइजर हमारी त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता है, ये हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. इसलिए होली खेलने से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें.

Holi Skincare: सनस्क्रीन लगाएं

होली लोग अक्सर किसी बाहरी जगह पर खेलते हैं. ऐसे में स्किनबर्न का खतरा काफी बढ़ जाता है. तो इसके लिए ये बहुत जरूरी है कि आप एक धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए अच्छी तरह से भरपूर मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं.

Holi Skincare: बालों में लगाएं तेल

होली के रंगों से अक्सर हमारे बाल बहुत रूखे और डैमेज हो जाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने बालों को उन रंगों से बचाना चाहते हैं और चाहत हैं कि वो जिद्दी रंग जल्द से जल्द आप के बालों से निकल जाए, तो आप अपने बालों में अच्छी तरह से तेल जरूर लगाएं.

Holi Skincare: किसी तरह का मेकअप न लगाएं

मेकअप में कई तरह के केमिकल होते हैं और जब वह रंगों के साथ मिलते हैं तो रिएक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जब आप होली खेलने जाएं तो किसी भी तरह का मेकअप लगाकर न जाएं.

Holi Skincare: फुल स्लीव कपड़े पहनें

होली में फूल स्लीव कपड़े पहनने से आपकी त्वचा कम से कम रंगों के कॉन्टैक्ट में आएगी और आप की त्वचा बहुत हद तक डैमेज होने से बच जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version