– सीरम से बालों को देता है एक चमकदार और सिल्की लुक
तेल के मुकाबले सीरम बालों में हल्का और नॉन-ग्रीसी रहता है, जो बालों को एक शाइनी और सिल्की लुक देता है. होली खेलने से पहले सीरम लगाने से बालों में न केवल रंगों का असर कम होगा, बल्कि बाल भी चमकदार और सॉफ्ट बने रहेंगे. सीरम बालों को फ्रिज़ी होने से बचाता है और उन्हें स्मूथ बनाता है.
– बालों को रंगों से बचाए रखता है
होली के रंगों में केमिकल्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं, जिससे बाल ड्राई और कमजोर हो सकते हैं. बालों में सीरम लगाने से एक हल्की सी प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है, जो रंगों को बालों में जज्ब होने से रोकता है. इससे आपके बाल होली के बाद भी हेल्दी और स्ट्रांग रहते हैं.
– सीरम से बालों की टूट-फूट कम होती है
सीरम बालों को मॉइस्चराइज करता है और डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता है. जब होली खेलने के दौरान बालों में रंग और पानी पड़ते हैं, तो बालों की टूट-फूट होने का डर रहता है. सीरम बालों को डैमेज होने से बचाता है और उन्हें हेल्दी और मैनजबल बनाए रखता है.
– सीरम से बालों की कंडीशनिंग भी होती है
सीरम का इस्तेमाल बालों की कंडीशनिंग के लिए भी एक बेहतरीन तरीका है. यह बालों को गहरे से पोषण देता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है. होली के बाद बालों की देखभाल के लिए सीरम लगाने से बालों में नमी बनी रहती है और वे शाइनी और हेल्दी दिखाई देते हैं.
– आसान और नॉन-ग्रीसी फिनिश
सीरम को लगाने के बाद कोई भारी या चिपचिपा अहसास नहीं होता, जो तेल के साथ हो सकता है. सीरम का प्रयोग बहुत आसान होता है. बस कुछ बूंदें अपनी हथेली पर लें और बालों के बीच में लगाएं, खासकर बालों की टिप्स पर. इसका हल्का और नॉन-ग्रीसी फिनिश आपको पूरे दिन ताजगी का अहसास कराएगा.
यह भी पढ़ें : Beauty Tips For Holi : फेस की करें खूब अच्छे से केयर, होली के रंगों से नहीं नुक्सान, कीजिए फॉलो
यह भी पढ़ें : Hair Care For Holi : होली के दिन बालों की करें कुछ इस तरह से सुरक्षा, कीजिए फॉलो
यह भी पढ़ें : Beauty Tips For Holi : फेस की करें खूब अच्छे से केयर, होली के रंगों से नहीं नुक्सान, कीजिए फॉलो
अब आप होली खेलने से पहले तेल लगाने की बजाय सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह न केवल आपके बालों को रंगों से बचाएगा, बल्कि उन्हें खूबसूरत, शाइनी और स्वस्थ भी बनाए रखेगा. तो, इस होली अपने बालों को परफेक्ट बनाने के लिए सीरम को जरूर ट्राई करें.