Holika Rangoli 2024: होलिका दहन से पहले अपने घरों में बनाएं ये रंगोली डिजाइन
Holika Rangoli 2024: होलिका दहन से पहले अगर आप अपने आंगन को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से ये रंगोली डिजाइन बना सकते है.
By Pushpanjali | March 23, 2024 2:14 PM
Holika Rangoli 2024: होली भारत का प्रमुख त्योहारों में से एक होने के कारण पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. होली आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं, और इसकी तैयारी के लिए लोग बाजार में नजर आने लगे है. जहां लोग बाजारों में होली के लिए गुलाल और पिचकारी खरीदते हुए नजर आ रहे है, वहीं घरों में सजावट और स्वादिष्ट पकवानों की तैयारी भी शुरू हो गई है. होली में रंगो का इस्तेमाल बस खेलने के लिए नहीं बल्कि रंगोली बनाने के लिए भी किया जाता है. हालांकि होली में अन्य त्योहारों की तरह साज सजावट नहीं की जाती है, पर घरों में रंगोली जरूर बनाई जाती है. ऐसे में अगर आप भी होलिका दहन के पहले अपने घर में सुंदर सी बनाना चाहते हैं ये हैं आप के लिए कुछ खूबसूरत डिजाइन.
इस तरह की डिजाइन वाली रंगोली अकसर हर त्योहार में बनाई जाती है. यह दिखने में सुंदर लगते हैं और साथ ही 3डी लुक भी देते है. इसे बनाने के लिए काटे, चम्मच और टूथपिक की मदद ली जा सकती है. अगर आप अपने रंगोली को और आकर्षक बनाना चाहते है तो अलग-अलग रंगो का इस्तेमाल कर सकते है.
Holika Rangoli 2024:डॉट डिजाइन वाली रंगोली
इस तरह की रंगोली हाल में बहुत ट्रेंड में आए है. डॉट डिजाइन वाली रंगोली का इस्तेमाल खासकर गोल आकार वाले रंगोली को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है. गोल डिजाइन वाली रंगोली के आस-पास डॉट-डॉट बनाकर आप आसानी से अपने डिजाइन को पूरा कर सकते हे. इसे बनाने के लिए बोतल के ढक्कन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Holika Rangoli 2024: होलिका दहन के थीम वाली रंगोली
अगर आप इस त्योहार अपने आंगन को रंगों से सजाना चाहते है तो होलिका दहन वाले दिन इस तरह की रंगोली बनाना बेहद अच्छा ऑपश्न हो सकता है. इसे आप गोलाई या चौकोर के आकार में बना सकते है, डिजाइन को और खूबसूरत बनाने के लिए माचिस की तीली की मदद से आग की लपटे बना सकते है.
Holika Rangoli 2024: पिचकारी वाली रंगोली
इस तरह के रंगोली के डिजाइन बच्चों को बेहद पसंद आ सकते हैं. होली के त्योहार में पिचकारी और गुबारें वाली रंगोली आप अपने आंगन में बना सकते है. यह दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान होते हैं. इस रंगोली के साथ आप हैप्पी होली लिखकर डिजाइन में चार चांद लगा सकते है.