Home Decor Trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो
Home Decor Trends: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम पर, होम डेकोर से जुड़ी कई ट्रेंडी और स्टाइलिश आइडियाज देखने को मिलती हैं. अगर आप भी अपने घर को एक नया और मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो ये ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज जरूर अपनाइए.
By Shubhra Laxmi | May 19, 2025 12:01 PM
Home Decor Trends: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका घर न सिर्फ आरामदायक हो, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम पर, होम डेकोर से जुड़ी कई ट्रेंडी और स्टाइलिश आइडियाज देखने को मिलती हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आपके घर को नया लुक देते हैं, बल्कि कम बजट में भी बहुत प्रभावशाली बदलाव लाते हैं. लोग अब सिंपल और नेचुरल चीजोंको ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जैसे हैंडमेड डेकोर, मिनी प्लांट्स, वुडन शेल्फ और सॉफ्ट लाइटिंग. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके घर को सुंदर, सजीला और फोटो-फ्रेंडली बना सकते हैं. अगर आप भी अपने घर को एक नया और मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो ये ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज जरूर अपनाइए.
Home Decor Trends: मैकरामे वॉल हैंगिंग
मैकरामे वॉल डेकोर आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह दीवारों को एक बोहेमियन और सुंदर लुक देता है. इंस्टाग्राम पर कई लोग इसे बेड के पीछे या लिविंग रूम में लगा रहे हैं. ये दिखने में भी अलग और क्लासी लगता है.
Home Decor Trends: मिनी इंडोर प्लांट्स
छोटे पौधे जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या सक्युलेंट्स घर को फ्रेश और ग्रीन लुक देते हैं. ये कम जगह में भी अच्छे लगते हैं और देखभाल करना आसान होता है. बहुत लोग इन प्लांट्स को डेकोरेशन और पॉजिटिव एनर्जी के लिए यूज कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी फोटो खूब पसंद की जा रही है.
लकड़ी की शेल्फ या रैक से आप अपने घर को ऑर्गनाइज भी रख सकते हैं और सजावटी चीजें भी रख सकते हैं. इन पर किताबें, फोटो फ्रेम या छोटे शोपीस अच्छे लगते हैं. वुडन डेकोर आजकल नेचुरल लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. यह सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश लगता है.
Home Decor Trends: फेयरी लाइट्स और एलईडी डेकोर
फेयरी लाइट्स से आप किसी भी कोने को खास बना सकते हैं. इन्हें बेड के पीछे, शीशे के पास या वॉल पर लगाकर आप रोमांटिक और कोज़ी माहौल बना सकते हैं. इंस्टाग्राम पर लाइट डेकोर की फोटो बहुत वायरल होती हैं. ये सस्ती होती हैं और रात में घर को चमकदार बनाती हैं.
Home Decor Trends: हैंडमेड पेंटिंग्स या DIY आर्ट
अब लोग खुद अपने घर के लिए क्राफ्ट और पेंटिंग बना रहे हैं. DIY (Do It Yourself) आर्ट से दीवारें यूनिक और पर्सनल लगती हैं. इंस्टाग्राम पर लोग अपने बनाए पोस्टर, पेंटिंग या मिरर फ्रेम्स शेयर कर रहे हैं. इससे घर को एक खास पहचान मिलती है.