Home Facial For Glowing Skin: अगर आपको भी चाहिए पार्लर जैसा निखार और चमकदार चेहरा तो अपनायें यह ट्रिक्स
Home Facial For Glowing Skin: तो चलिए जानें वह आसान टिप्स और ट्रिक्स जो आपके चेहरे को बनाएंगी पार्लर जैसा खूबसूरत.
By Shinki Singh | February 25, 2025 5:20 PM
Home Facial For Glowing Skin: आज कल की भाग-दौड़ भरी जिदंगी में लोगों के पास पार्लर जाने के लिये समय निकालना एक चुनौती बन गया है और पार्लर का खर्च भी बहुत महंगा होता है. ऐसे में क्या होगा अगर आप घर पर ही कुछ आसान और प्रभावी तरीके अपनाकर अपना चेहरा पार्लर जैसा चमकदार और निखरा हुआ बना सकें. जी हां यह बिल्कुल संभव है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के अपने चेहरे को ताजगी, निखार और चमक दे सकते हैं. तो चलिए जानें वह आसान टिप्स और ट्रिक्स जो आपके चेहरे को बनाएंगी पार्लर जैसा खूबसूरत.
चेहरे को करें क्लेंज
एक कटोरी में कच्चा दूध निकालकर उसमें रूई डुबाएं.
अब इस रूई से चेहरे पर अच्छे से मालिश करें.
दूध से चेहरे को 3 से 4 मिनट तक साफ करें.
इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धोकर साफ कर लें.
इससे आपकी त्वचा निखर जाएगी और सारे मैल को साफ कर दिया जाएगा.
फिर करें स्क्रब
कॉफी और शहद को मिला कर एक स्क्रब तैयार करें.
इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट तक लगाएं.
फिर चेहरे को धोकर साफ कर लें.
इस दौरान ध्यान रखें कि स्क्रब को हल्के हाथों से लगाएं ताकि स्किन पर कोई चोट न लगे.
स्टीम से खोलें बंद छिद्र
त्वचा के बंद पोर्स को खोलने के लिए स्टीम लेना बेहद फायदेमंद होता है.
स्टीमर को चेहरे के पास रखें और चेहरे को स्टीम दें.
इससे त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और सफाई बेहतर होगी.