Home Hacks: मामूली सा किचन स्पंज है बड़े काम का, बर्तन धोने के अलावा भी है अन्य इस्तेमाल

Home Hacks: स्पंज का इस्तेमाल तो आप ने बर्तन धोने के लिए किया ही होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि बर्तन धोने के अलावा भी स्पंज को और कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

By Sweta Vaidya | March 4, 2025 12:54 PM
an image

Home Hacks: किचन में गंदे बर्तनों को साफ करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं. घर की साफ सफाई का ध्यान रखना जिम्मेदारी का काम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बर्तनों को साफ करने वाला स्पंज आपके घर के बाकी के कामों में भी इस्तेमाल हो सकता है. आप इसको अलग-अलग तरह से यूज कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसको किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फलों को साफ करने के लिए

आप स्पंज का इस्तेमाल फलों को साफ करने के लिए कर सकते हैं. फलों में अक्सर कीटनाशक के अंश रह जाते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. स्पंज और पानी से साफ करने पर छिलकों पर गंदगी भी साफ हो जाती है. ऐसा करने से आप फलों को छिलके के साथ भी सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: अगर खाने में नमक हो जाये ज्यादा तो ना लें टेंशन, अपनायें यह ट्रिक्स

पैकिंग में

जब भी पैकिंग की बात आती है तो नाजुक सामान को लेकर चिंता बनी रहती है. स्पंज को आप नाजुक चीजों को पैक करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. स्पंज के कारण इनके टूटने का खतरा कम हो जाता है.

बदबू हटाने के लिए

अगर आप भी फ्रिज में आने वाले बदबू से परेशान हैं तो आप स्पंज की मदद से इसे दूर कर सकते हैं. आपको बस एक भीगा हुआ स्पंज की जरूरत है. पानी को स्पंज से अच्छी तरह निकाल दें. अब इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर इसे फ्रिज के एक कोने में रख दें. इससे आपके फ्रिज से बदबू दूर हो जाएगी.

मुश्किल जगह की सफाई 

स्पंज किचन में बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर आप इससे फर्नीचर को भी साफ कर सकते हैं. स्पंज आसानी से बेंड भी हो जाता है. इसके वजह से फर्नीचर के मुश्किल जगहों पर जहां ब्रश नहीं पहुंच पाता है वहां पर स्पंज आपको साफ करने में मदद कर सकता है.

पालतू जानवर के बाल 

कुछ लोगों के घरों में पालतू जानवर होते हैं तो उनके बाल सोफा और बेड पर दिखाई पड़ते हैं. ये आसानी से निकल नहीं पाते हैं. इनको निकलने के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version