Aloo Bhujia Recipe: बाजार की नमकीन को कहें ना, अब घर पर बनाएं स्वादिष्ट आलू भुजिया
Aloo Bhujia Recipe: जब कुछ चटपटा और कुरकुरा खाने का मन हो, तो आलू भुजिया सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. बाजार वाली भुजिया स्वादिष्ट जरूर होती है, लेकिन सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. ऐसे में आइए जानते हैं घर पर स्वादिष्ट और स्वच्छ आलू भुजिया बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | June 4, 2025 11:10 AM
Aloo Bhujia Recipe: जब भी कुछ चटपटा और कुरकुरा खाने का मन हो, तो सबसे पहले जुबान पर नाम, नमकीन का आता है. नमकीन बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी की पसंदीदा होती है. ऐसे में आज हम आपको आलू भुजिया के रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है. बाजार में मिलने वाली आलू भुजिया भले ही स्वाद में बेहतरीन हो, लेकिन ज्यादा खाने से यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा तेल और रंगों की मिलावट होती हैं. अगर यही स्वाद और कुरकुरा आपको अपने घर की रसोई में स्वच्छता और स्वास्थ्य के साथ मिले, तो कितना बेहतर होगा? ऐसे में आइए घर पर आसानी से आलू भुजिया बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.
आलू भुजिया बनाने की सामग्री (Ingredients for making Aloo Bhujia)