Homemade Face Serum: अब बाजार का प्रोडक्ट नहीं, स्किन के लिए सुपरहिट है घर पर तैयार सीरम

Homemade Face Serum: घर पर स्किन की देखभाल के लिए आप सीरम तैयार कर सकते हैं. सीरम के बिना आप की स्किन केयर रूटीन पूरी नहीं होती है. त्वचा को पोषण देने, नमी बनाए रखने और उसमें प्राकृतिक चमक लाने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से फेस सीरम बना सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 3, 2025 1:59 PM
an image

Homemade Face Serum: अगर आप भी केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो ये आर्टिकल आपके काम की है. घर पर मौजूद चीजों से चेहरे के ग्लो को और बढ़ा सकते हैं. आप घर पर आसानी से सीरम को तैयार कर सकते हैं. सीरम के बिना आप की स्किन केयर रूटीन पूरी नहीं होती है. त्वचा को पोषण देने, नमी बनाए रखने और उसमें प्राकृतिक चमक लाने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से फेस सीरम बना सकते हैं. सीरम के इस्तेमाल से आप झुर्रियों, मुंहासों और दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं. गर्मी के दिनों में ग्लोइंग और स्किन हाइड्रेशन के लिए आप होममेड सीरम का ही यूज करें. 

होममेड सीरम कैसे बनाएं

गर्मियों में ऑयली स्किन एक बड़ी परेशानी है. स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप इस तरीके से सीरम को बना सकते हैं. 

होममेड सीरम बनाने के लिए सामग्री

  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल- 2

यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: त्वचा को बनाएं चमकदार, ये फेस पैक आएंगे आपके का

होममेड सीरम बनाने की विधि 

  • इस सीरम को बनाने के लिए आपको एक छोटे से बाउल में एलोवेरा जेल को डालें. अब विटामिन E कैप्सूल को भी एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर दें. 
  • अब इस मिश्रण में आप 1 चम्मच गुलाब जल को मिला दें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. आपका होममेड सीरम तैयार है. इसे आप एक डिब्बे में डालकर स्टोर कर सकते हैं. 

सीरम से मिलेंगे ये फायदे

आप इस सीरम को रात में अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. इस सीरम का इस्तेमाल दाग धब्बों को दूर करने में सहायक है. इसको लगाने के लिए आप तैयार किए हुए सीरम से आप 3 से 4 बूंदें निकाल लें और हाथों से चेहरे के ऊपर टैप करें. इस तरह से इसे यूज करें. ये सीरम गर्मी में ग्लोइंग स्किन पाने में सहायक है. 

यह भी पढ़ें- No-Melt Makeup Tips: पसीना नहीं बिगाड़ पाएगा आपका मेकअप, फ्लॉलेस लुक के लिए ट्राई करें ये उपाय, लंबे टाइम तक चेहरा नजर आएगा फ्रेश 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version