Homemade Hair Serum: झड़ते बालों के लिए वरदान से कम नहीं ये हेअर सीरम, इस तरीके से बनाएं

Homemade Hair Serum: हम आपके लिए एक ऐसा हेअर सीरम लेकर आएं हैं जो झड़ते बालों को रोकने के साथ ही बालों को पोषण देकर इसके ग्रोथ को बढ़ावा देगा. आप यह हेअर सीरम घर पर आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और रिजल्ट देख सकते हैं. तो आइये देखते हैं की नेचुरल और इतना असरदायी हेयर सीरम बनाने का तरीका क्या है.

By Shubhra Laxmi | March 28, 2025 4:08 PM
an image

Homemade Hair Serum: आजकल बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या बहुत बढ़ गयी है. खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदुषण के कारण बालों को पौष्टिक तत्व नहीं मिलत और वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं. फिर महंगे महंगे हेअर केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल इस परेशानी को और बढ़ा देते हैं. इसलिए बालों को मजबूत और टूटने से बचाने के लिए घर पर मौजूद नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर उपाय है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा हेअर सीरम लेकर आएं हैं जो झड़ते बालों को रोकने के साथ ही बालों को पोषण देकर इसके ग्रोथ को बढ़ावा देगा. आप यह हेअर सीरम घर पर आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और रिजल्ट देख सकते हैं. तो आइये देखते हैं की नेचुरल और इतना असरदायी हेयर सीरम बनाने का तरीका क्या है.

सामग्री

प्याज (कटा हुआ) – 1 मीडियम
करी पत्ता – 10 से 12
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
विटामिन इ कैप्सूल – 2

हेअर सीरम बनाने की विधि

  • हेअर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले कटे हुए प्याज के टुकड़े को मिक्सी में डालें. फिर इसमें करी पत्ते को ऐड करें. अब मिक्सी में इसे अच्छे से पीसकर बाउल में निकाल लें.
  • इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 विटामिन इ कैप्सूल के तेल को डालें. अब सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं.
  • आपका नेचुरल हेअर सीरम तैयार है. इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और दिन में दो बार बालों की जड़ों में इसका इस्तेमाल करें.

फायदे

बालों का झड़ना रोके: इस हेयर सीरम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण रहने वाल हैं जिससे आपके बालों का झड़ना खत्म होगा.
बालों को पोषण दे: नेचुरल चीजों से बना यह सीरम पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, जो बालों को पोषण देता है.
स्कैल्प हाइड्रेट करे: एलोवेरा जेल और विटामिन इ स्कैल्प को हाइड्रेट करने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
बालों के ग्रोथ के लिए फायदेमंद: हेयर सीरम में मौजूद तत्व और गुण बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.
बालों को चमकदार और मुलायम बनाए: इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Banana For Hair: केले से बनाएं बालों को मुलायम और चमकदार, ऐसे करें इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: Cinamon For Hair: बालों की ग्रोथ दोगुनी करेगा किचन का यह मसाला, ऐसे करें इस्तेमाल और पाएं लंबे और मजबूत बाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version