Homemade Lip Balm: DIY ट्रेंड में नया सितारा, बीटरूट लिप बाम का कमाल
Homemade Lip Balm: लिप केयर को लोग कम ही महत्व देते हैं. ऐसा करना आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है. होठों को नेचुरल कलर देने के लिए लोग कई तरह प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. इन प्रोडक्ट्स का यूज आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
By Sweta Vaidya | May 2, 2025 8:43 AM
Homemade Lip Balm: गर्मी के मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है नहीं तो त्वचा बेजान नजर आती है. इस मौसम में होठों पर ध्यान देना उतना ही जरुरी है जितना अपने चेहरे पर. होंठ बहुत ही कोमल होते हैं और मौसम बदलने का असर भी होठों के ऊपर दिखाई पड़ने लगता है. लिप केयर को लोग कम ही महत्व देते हैं. ऐसा करना आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है. होठों को नेचुरल कलर देने के लिए लोग कई तरह प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. इन प्रोडक्ट्स का यूज आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आप घर पर ही आसानी से कम चीजों से नेचुरल लिप बाम बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल आपके लिप्स को मॉइश्चराइज करेगा और एक नेचुरल पिंक लुक देगा. तो आइए जानते हैं लिप बाम बनाने की विधि के बारे में.
लिप बाम कैसे बनाएं?
लिप बाम बनाने के लिए आपको बीटरूट चाहिए. बीटरूट में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो होठों के लिए फायदेमंद है. ये लिप्स के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक ऑप्शन है. ये DIY लिप बाम आप आसानी से बना सकते हैं.
लिप बाम बनाने के लिए आप एक चुकंदर को छीलकर साफ कर लें. अब चुकंदर को काट लें और मिक्सी में पीस लें. वैसलीन को हल्का सा पिघला लें. अब तैयार किये हुए बीटरूट से रस निकाल लें और एक चम्मच रस को आप वैसलीन में मिक्स कर दें.
अब इसमें आप विटामिन E को भी मिक्स करें. पिघला हुआ नारियल तेल भी इस मिश्रण में मिक्स कर दें. आपका होममेड लिप बाम रेडी है. इसे थोड़े देर के लिए ठंडा होने दें.