Homemade Lip Scrub: आपकी मुस्कान को और भी खास बनाने का तरीका, DIY लिप स्क्रब रेसिपी
Homemade Lip Scrub: स्किन केयर रूटीन में लिप्स की केयर के ऊपर भी ध्यान दें. फटे लिप्स की समस्या को दूर करने के लिए आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. लिप्स बहुत ही नाजुक होते हैं और सही देखभाल अगर नहीं मिले तो ये सूख जाते हैं और फटने लगते हैं.
By Sweta Vaidya | May 15, 2025 1:45 PM
Homemade Lip Scrub: अक्सर लोग स्किन केयर का ध्यान रखते समय लिप केयर को स्किप कर देते हैं. गर्मी के कारण होंठों में कई समस्या देखने को मिलती हैं. लिप्स बहुत ही नाजुक होते हैं और सही देखभाल अगर नहीं मिले तो ये सूख जाते हैं और फटने लगते हैं. गुलाबी और मुलायम होंठ के लिए आप घर पर ही मौजूद चीजों से लिप स्क्रब तैयार कर सकते हैं. फटे लिप्स की समस्या को दूर करने के लिए आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप स्किन केयर रूटीन में लिप्स की केयर के ऊपर भी ध्यान दें और लिप्स को मॉइश्चराइज रखें. लिप्स को सॉफ्ट बनाने के लिए आप घर पर ही आसानी से स्क्रब को तैयार करें. इस आर्टिकल में लिप स्क्रब बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.
पहला तरीका
लिप स्क्रब बनाने के लिए आप के किचन में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच नारियल के तेल को मिला दें. इसमें आप थोड़ी सी चीनी को भी मिक्स कर दें. अब आप इसे कुछ देर के लिए इसे होंठों पर लगे रहने दें और साफ पानी से धो लें. इसके बाद आप लिप्स के ऊपर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
आप एक और तरीके से भी घर पर ही स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इस को बनाने के लिए आप एक चम्मच चीनी एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नारियल का तेल और एक दो बूंद नींबू का रस डाल दें. इन सब चीजों को अच्छे से मिलाएं और लिप्स पर अप्लाई करें. इस एक दो मिनट तक होंठों के ऊपर रगड़ें. एक मिनट के बाद धो लें. लिप स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करें और ज्यादा स्क्रब करने से बचें.