Homemade Rose Lip Balm: होंठ होंगे सॉफ्ट और गुलाबी, ऐसे तैयार करें रोज लिप बाम
Homemade Rose Lip Balm: बिना किसी केमिकल के बस कुछ मिनटों में तैयार करें यह लिप बाम और पाएं गुलाबी -गुलाबी होंठ.
By Shinki Singh | April 25, 2025 3:12 PM
Homemade Rose Lip Balm: क्या आप भी अपने होंठों को सॉफ्ट, मुलायम और गुलाबी बनाना चाहती हैं.आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपके होठ हमेशा गुलाबी -गुलाबी लगेंगे. घर पर तैयार किया गया रोज लिप बाम जाे ना केवल आपके होंठों को निखारेगा बल्कि यह पूरी तरह से आपके लिये सेफ भी होगा.एक बार अगर आपने यह रोज लिप बाम काे लगा लिया फिर आप लिपस्टिक को भी भूल जाएंगी तो चलिये जानते हैं कैसे तैयार होगा यह गुलाब लिप बाम.
सामग्री
रोज ऑयल – 2-3 बूंदें
शहद – 1/2 चम्मच
कोकोआ बटर – 1 चम्मच
वैसलीन या नारियल तेल – 1 चम्मच
गुलाब पंखुड़ियां – 2 से 3
विधि
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियां अच्छे से धोकर इन्हें सूखा लें.
अब एक छोटे बाउल में शहद, कोकोआ बटर और वैसलीन/नारियल तेल डालकर अच्छे से मिला लें.
फिर इसमें रोज ऑयल डालें और गुलाब पंखुड़ियों को छोटे टुकड़ों में काटकर उसमें डालें.
इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर एक छोटे कंटेनर में भरकर ठंडा होने दें.
कैसे करें इस्तेमाल
रोज इस लिप बाम को रात में सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं.
कुछ ही दिनों में आपको अपने होंठों में सॉफ्टनेस और गुलाबी रंग का फर्क महसूस होगा.