Homemade Sindoor Recipe: सावन में निखारे सुहाग का रंग,सिर्फ 2 मिनट में ऐसे बनाएं हर्बल सिंदूर
Homemade Sindoor Recipe: सिर्फ 2 मिनट में ऐसा सिंदूर तैयार कर लेंगी जो आपके सुहाग के रंग को और भी निखारेगा. तो आइए जानें कैसे बनाएं ये केमिकल-फ्री और नेचुरल सिंदूर.
By Shinki Singh | July 12, 2025 5:22 PM
Homemade Sindoor Recipe: सावन का पावन महीना चल रहा है और इस शुभ समय में हर सुहागन स्त्री के लिये सिंदूर का खास महत्व होता है.मार्केट में मिलने वाले केमिकल सिंदूर से कई बार महिलओं को स्किन प्राब्लम भी हो जाती है.ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही शुद्ध और हर्बल सिंदूर बना सकती हैं. जी हां हमारी इस आसान रेसिपी से आप सिर्फ 2 मिनट में ऐसा सिंदूर तैयार कर लेंगी जो आपके सुहाग के रंग को और भी निखारेगा. तो आइए जानें कैसे बनाएं ये केमिकल-फ्री और नेचुरल सिंदूर.
सामग्री
हल्दी पाउडर: 1 छोटा चम्मच (अच्छी क्वालिटी की सूखी हल्दी)
नींबू का रस: 1/2 छोटा चम्मच (या आवश्यकतानुसार)
चूना / चूना पाउडर (खाने वाला): 1-2 चुटकी (यह पान की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है. इसकी मात्रा बहुत कम रखनी है .ज़्यादा होने पर जलन हो सकती है.
गुलाब जल: 1/4 छोटा चम्मच (या आवश्यकतानुसार, खुशबू और घोल के लिए)
देसी घी / नारियल का तेल: 2-3 बूंदें (सिंदूर को चमक देने और स्थिरता के लिए)
बनाने की विधि
सामग्री मिलाएं: एक छोटी कटोरी में हल्दी पाउडर लें.
चूना और नींबू: अब इसमें 1-2 चुटकी चूना पाउडर डालें (याद रखें, बहुत कम ही डालें)। तुरंत बाद नींबू का रस डालें. जैसे ही आप नींबू का रस डालेंगे, हल्दी और चूना मिलकर रासायनिक क्रिया करेंगे और रंग नारंगी से धीरे-धीरे लाल होने लगेगा.
रंग बनाये : मिश्रण को किसी लकड़ी की चम्मच या माचिस की तीली से धीरे-धीरे मिलाएं. आप देखेंगे कि रंग गहरा लाल होना शुरू हो जाएगा. अगर रंग पर्याप्त लाल न हो तो एक-दो बूंद नींबू का रस और मिला सकते हैं लेकिन ज्यादा ना करें.
खुशबू और स्थिरता: जब आपको मनचाहा लाल रंग मिल जाए तो इसमें गुलाब जल और देसी घी या नारियल का तेल मिलाएं. घी या तेल सिंदूर को चिकनाई देगा और उसे लगाने में आसान बनाएगा.
सुखाएं: मिश्रण को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे एक छोटी प्लेट या किसी सपाट सतह पर पतला फैला दें. इसे सूखने के लिए कुछ घंटों या एक दिन के लिए छोड़ दें.सूखने के बाद सिंदूर को धीरे से खुरच कर एक छोटी एयरटाइट डिब्बी में भर लें.