सनस्क्रीन बनाने की सामग्री
नारियल का तेल– 4 चम्मच, नारियल तेल में हल्का नेचुरल सन प्रोटेक्शन होता है, जो त्वचा को अच्छे से पोषण और नमी प्रदान करता है.
फ्रेश ऐलोवेरा जेल– 4 चम्मच, ऐलोवेरा जेल सूर्य की किरण से होने वाले जलन, खुजली और पिंपल से बचाव करने में मदद करता है.
चंदन या गुलाब का तेल– 1-3 बूंद, जिससे आपके सनस्क्रीन में अच्छा खुशबू आए.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: अब खुरदुरी त्वचा का नहीं कोई डर, गुलाब जल से बनाए चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
सनस्क्रीन बनाने की विधि
- सबसे पहले ऐलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें, जब तक इसका टेक्सचर अलग क्रीमी टाइप न हो जाए.
- इसके बाद इसमें अच्छे खुशबू आने के लिए गुलाब या चंदन का तेल डालें.
- इन सबको अच्छे से मिक्स करें.
- अब तैयार हुए मिश्रण को एक कांच के डब्बे में रख दें.
- अब तैयार है आपका घर में नेचुरल तरीके से बना सनस्क्रीन.
- सनस्क्रीन इस्तेमाल करने का तरीका
- जब भी आप बाहर निकले तो इसे 15-20 मिनट पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह से लगाए.
- अगर ज्यादा धूप है, तो इसे 2 से 3 घंटे बाद फिर से लगाएं.
सनस्क्रीन के फायदे
- ये पूरे तरीके से नेचुरल और सुरक्षित क्रीम है. साथ ही इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है.
- इससे त्वचा को ताजगी और ठंडक मिलती है. इसके अलावा घर में आसानी से बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.