Homemade Sunscreen: महंगे प्रोडक्ट भी पड़ जाएंगे फीके, जब घर में रखी इन चीजों से बना लेंगे सनस्क्रीन

Homemade Sunscreen: गर्मियों की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए आप घर पर ही सनस्क्रीन बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सिर्फ घर में रखी हुई चीज की जरूरत है. चलिए जानते हैं इसे नेचुरल सामग्री से बनाने की विधि. 

By Priya Gupta | May 1, 2025 8:35 AM
an image

Homemade Sunscreen: गर्मियों की चिलचिलाती धूप ना केवल त्वचा को मुरझा देती है, बल्कि समय के साथ ये त्वचा को काला, बेजान और झुर्रियों से भर देती है. जिसके कारण हम मार्केट में बिकने वाली कई तरह की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि नेचुरल तरीके से आप घर पर ही आसानी से सनस्क्रीन तैयार कर सकते हैं? जी हां, आज हम आपको नारियल तेल और ऐलोवेरा से सनस्क्रीन बनाने के बारे में बताने जा रहें हैं जिसे घर में बनाना बहुत ही आसान है. 

सनस्क्रीन बनाने की सामग्री

नारियल का तेल– 4 चम्मच, नारियल तेल में हल्का नेचुरल सन प्रोटेक्शन होता है, जो त्वचा को अच्छे से पोषण और नमी प्रदान करता है.

फ्रेश ऐलोवेरा जेल– 4 चम्मच, ऐलोवेरा जेल सूर्य की किरण से होने वाले जलन, खुजली और पिंपल से बचाव करने में मदद करता है.

चंदन या गुलाब का तेल– 1-3 बूंद, जिससे आपके सनस्क्रीन में अच्छा खुशबू आए.

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: अब खुरदुरी त्वचा का नहीं कोई डर, गुलाब जल से बनाए चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश 

सनस्क्रीन बनाने की विधि

  • सबसे पहले ऐलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करें, जब तक इसका टेक्सचर अलग क्रीमी टाइप न हो जाए.
  • इसके बाद इसमें अच्छे खुशबू आने के लिए गुलाब या चंदन का तेल डालें. 
  • इन सबको अच्छे से मिक्स करें.
  • अब तैयार हुए मिश्रण को एक कांच के डब्बे में रख दें.
  • अब तैयार है आपका घर में नेचुरल तरीके से बना सनस्क्रीन.
  • सनस्क्रीन इस्तेमाल करने का तरीका
  • जब भी आप बाहर निकले तो इसे 15-20 मिनट पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी तरह से लगाए.
  • अगर ज्यादा धूप है, तो इसे 2 से 3 घंटे बाद फिर से लगाएं.

सनस्क्रीन के फायदे

  • ये पूरे तरीके से नेचुरल और सुरक्षित क्रीम है. साथ ही इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है.
  • इससे त्वचा को ताजगी और ठंडक मिलती है. इसके अलावा घर में आसानी से बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version