How To Grow Bottle Gourd: घर की छत या बालकनी में ऐसे उगाएं ताजी और हरी-भरी लौकी
How To Grow Bottle Gourd: आज हम आपको इस आर्टिकल में घर के छत, आंगन या बालकनी में लौकी की सब्जी लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इसे घर पर कैसे लगाएं? और उसकी देखभाल कैसे करें.
By Priya Gupta | July 7, 2025 11:52 AM
How To Grow Bottle Gourd: लौकी एक हल्की, पौष्टिक और पचने वाली सब्जी है. जिसमें पानी, फाइबर, विटामिन C और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन में भी मदद करते हैं. आज तक आपने लौकी से बनी स्वादिष्ट सब्जियां, कोफ्ते, हलवा, रायता और जूस जैसी कई चीजें बनाई होंगी. ऐसे में अगर आप अपनी बालकनी, छत या आंगन में ताजी लौकी उगाना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसे लगाने का सही समय, थोड़ी सी देखभाल और सही तरीका के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर में आसानी से लौकी की सब्जी उगा सकते हैं.
लौकी लगाने का सही समय
लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसे साल में तीन बार अलग-अलग मौसम में उगाया जा सकता है.
फरवरी से अप्रैल – जैसे ही सर्दी कम होने लगे और मौसम गरम हो, इस समय में लौकी लगाई जा सकती हैं.
जून से जुलाई – मानसून की शुरुआत के साथ लौकी की लत तेजी से बढ़ती है.
अक्टूबर से नवंबर – इस मौसम में ठंड बढ़ने लगती है, इसलिए आप पौधे को ठंड से बचाने के लिए ग्रीनहाउस या प्लास्टिक की टनल जैसे तरीकों से उगा सकते हैं.
घर में लौकी कैसे उगाएं?
लौकी एक पौष्टिक सब्जी है जिसे आप घर की छत, बालकनी या आंगन में आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए आप एक गहरा गमला लें और उसमें मिट्टी, गोबर की खाद और बालू मिलाएं.
इसके बाद अब लौकी के 1-2 बीज गमले की गहराई में बोएं. फिर गमले को ऐसी जगह रखें जहां 5-6 घंटे धूप मिले.
इसके 20 दिनों बाद जब लौकी के पौधे से लत आए, तो इसे चढ़ाने के लिए लकड़ी या जाली का सहारा दें. इसके बाद आप रोज इसमें हल्का पानी और खाद डालें.