How To Grow Garlic: लहसुन उगाने के लिए सही मौसम और समय, जानें खेती करने का सही तरीका
How To Grow Garlic: अगर आप भी अपने घर पर या खेत में लहसुन की खेती करना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में लहसुन लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं.
By Priya Gupta | July 1, 2025 11:13 AM
How To Grow Garlic: खाने में जब लहसुन पड़ जाता है, तो यह खाने को और भी स्वादिष्ट बना देता है. लेकिन यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें विटामिन बी1, बी6, सी और के, साथ ही सेलेनियम, मैंगनीज, कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप खेती करते हैं या फिर खेती शुरू करने की सोच रहे हैं, तो लहसुन एक अच्छी कमाई देने वाली फसल हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे उगाने का सही समय, मौसम और कैसे उगा सकते हैं.
मौसम और मिट्टी कैसी होनी चाहिए?
लहसुन की खेती थोड़ी मेहनत जरूर मांगती है, लेकिन सही देखभाल और समय पर काम करने से अच्छी कमाई हो सकती है. अगर आप अच्छे तरीकों से खेती करें तो बाजार में और भी अच्छी कीमत मिल सकती है.
लहसुन उगाने के लिए मौसम और मिट्टी कैसी होनी चाहिए?