How To Grow Jasmine: चमेली के फूलों से सजाएं अपना गार्डन, खुशबुओं से भर जाएगा घर
How To Grow Jasmine: चमेली एक सुगंधित और आकर्षक फूल है, जिसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में इसे घर के बालकनी और गार्डन में लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 9, 2025 2:50 PM
How To Grow Jasmine: चमेली का फूल बहुत ही खुशबूदार और सुंदर होता है. इसकी खुशबू घर के माहौल को सुगंधित बना देती है. चमेली के पौधे को घर पर लगाना बहुत आसान है. साथ ही इसे लगाने में ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती. चमेली के पौधे को आप अपने आंगन, बालकनी या छत पर भी गमले में आसानी से उगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर को फूलों से हरा-भरा और सुगंधित रखना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से चमेली का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
चमेली का पौधा लगाने का सही मौसम
चमेली लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल या जुलाई से सितंबर होता है. इस समय तापमान न ज्यादा होता है न बहुत कम, जिससे चमेली का पौधा आसानी से खिल जाता है.
मानसून का समय, इस मौसम में मिट्टी की नमी अधिक होती है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इस समय चमेली की कटिंग से नया पौधा लगाना भी आसान होता है.
चमेली का पौधा घर पर लगाना बहुत आसान है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती हैं, जो आपके गार्डन को महका देते हैं.
इसे लगाने के लिए सबसे पहले ऐसी जगह चुनें जहां कम से कम 4 से 6 घंटे सीधी धूप आती हो, जैसे बालकनी, छत या गार्डन.
अगर आप गमले में चमेली का पौधा लगाना चाहते हैं तो एक गहरा गमला लें, जिसमें नीचे से पानी आने के लिए छेद हो. आप नर्सरी से पौधा लाकर या कटिंग से चमेली आसानी से घर पर लगा सकते हैं.
पौधे को मिट्टी में लगाकर अच्छे से दबाएं और इसमीन हल्का पानी दें. हफ्ते में इसमें 2-3 बार पानी दें.
चमेली के पौधे की देखभाल कैसे करें?
सूखी और मरी हुई टहनियों को समय-समय पर काटें, जिससे इसमें नए फूल आ सकें. जब चमेली का पौधा बड़ा होने लगे तो इससे दीवार या जाली के सहारे चढ़ाएं.
कीटों से बचाने के लिए इसमें कभी-कभी नीम के तेल को छिड़के.