How To Grow Pumpkin: घर बैठे उगाएं ताजा कद्दू, जानिए देसी और असरदार तरीका

How To Grow Pumpkin: कद्दू एक पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी है, जिसे आप अपने गार्डन और खेत में आसानी से उगा सकते हैं. तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसे लगाने के बारे में.

By Priya Gupta | July 22, 2025 1:24 PM
an image

How To Grow Pumpkin: कद्दू एक ऐसी सब्जी हैं, जिसे हर घर में कभी सब्जी, पकौड़ा और हलवा बनाने के लिए जरूर इस्तेमाल किया जाता है. कद्दू में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जैसे विटामिन A, C और फाइबर, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं. ऐसे में आप भी अब कद्दू को अपने घर पर आसानी से उगा सकते हैं. इसे लगाना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि ये कम समय और मेहनत पर अच्छा फल भी देने लगता है. तो आइए जानते हैं इसे लगाने का सही मौसम और तरीके के बारे में अच्छे से. 

कद्दू लगाने का सही मौसम (Best Time To Grow Pumpkin)

कद्दू गर्मी के दिनों में उगाई जाने वाली बेस्ट सब्जी है, जिसे भारत में आसानी से उगाया जाता है. इसे लगाने के लिए गर्म और धूप वाला मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. कद्दू दो मौसम में आसानी से लग जाती हैं, पहली बार फरवरी से मार्च के बीच, जब ठंड खत्म हो रही और मौसम गर्म होने लगता है. दूसरी बार इसे जुलाई से अगस्त के बीच, जब बारिश का मौसम रहता है और मिट्टी में अच्छी नमी होती है. कद्दू के लगाने के लिए आपको ऐसी जगह चुननी चाहिए जहां दिनभर अच्छी धूप आती हो और मिट्टी में हल्की नमी बनी रहे. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Bitter Gourd: घर की छत या गार्डन में उगाएं करेला, जानिए आसान तरीका और सही मौसम 

कद्दू कैसे लगाएं? (How to Grow Pumpkin in Hindi)

कद्दू लगाने के लिए सबसे पहले धूप वाली खुली जगह और भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें. कद्दू के बीजों को बोने से पहले 10-12 घंटे पानी में भिगो दें, जिससे ये जल्दी अंकुरित हो जाए. कद्दू के बीजों को 2 उंगली के गहराई में बोएं और हर  गड्ढे में 2–3 बीज डालें और एक हाथ की दूरी रखें. 

कद्दू लगाने के बाद देखभाल कैसे करें? 

  • कद्दू लगाने के बाद उसमें पानी डालें. फिर हर 7–10 दिन में पानी देते रहें, इसमें जब फूल और फल बनने के समय आए तो ज्यादा पानी न डालें. 
  • पौधों को कीट और रोगों से बचाने के लिए नीम के तेल से  छिड़काव करें. 

कद्दू लगाने के बाद फल कब आते हैं?

कद्दू लगाने के लगभग 90–120 दिन बाद फल पकने लगते हैं, जब कद्दू का रंग गहरा हो जाए और पत्ता सूखने लगे, तब ये काटने लायक हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- Best Vegetables Plants In Monsoon: मानसून में लगाएं ये 6 बेस्ट सब्जियां, जानिए आसान तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version