How To Grow Tomato: अब बाजार से नहीं, घर में उगाएं लाल-लाल टमाटर
How To Grow Tomato: आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से टमाटर का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे कैसे लगाएं और उसकी देखभाल कैसे करें.
By Priya Gupta | July 5, 2025 8:48 AM
How To Grow Tomato: टमाटर हर घर की रसोई में रोजाना शामिल होने वाली चीज है. यह हर रोज खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होता है. चाहे सब्जी बनानी हो, दाल में तड़का लगाना हो या चटनी बनानी हो, टमाटर हमेशा काम आता है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में यही टमाटर को अपने घर में लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं. घर के टमाटर ताजे और बिना किसी दवा के होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा, जब भी हम अपने हाथों से कोई चीज लगाते हैं, तो उसमें हमें बहुत खुशी भी मिलती है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से टमाटर का पौधा उगाने के बारे में.
टमाटर का पौधा लगाने का सही समय
टमाटर लगाने का सही समय मौसम पर निर्भर करता है, लेकिन इसे गर्मी के मौसम में लगाना सबसे अच्छा होता है.
टमाटर के बीज जुलाई से सितंबर और दिसंबर से जनवरी के बीच बोए जाते हैं.
जब बीज से छोटा पौधा निकलता है और थोड़ा बड़ा हो जाता है, तब उसे गमले या खेत में लगाया जाता है.
बीज लगाने के बाद इसके पौधे से 60-80 दिन बाद टमाटर तैयार हो जाते हैं.
टमाटर के पौधे को बहुत ज्यादा ठंड या बारिश के मौसम से नुकसान पहुंच सकता है.
अगर आप घर पर टमाटर लगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको टमाटर के बीज या पौधे की जरूरत होगी. आप बाजार से अच्छी बीज खरीद सकते हैं या फिर टमाटर से बीज खुद निकालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बीजों को 10-12 घंटे पानी में भिगोकर रख दें, जिससे उसका अंकुरण तेजी से हो. अब इसके बीज को किसी छोटी ट्रे या गमले में मिट्टी डालकर बो दें. कुछ ही दिनों में बीज से छोटे-छोटे अंकुर निकलने लगेंगे.
टमाटर के पौधे की देखभाल कैसे करें?
टमाटर के पौधे को रोज 6 से 8 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए. इससे पौधा मजबूत और स्वस्थ बनता है. पौधे को जरूरत के अनुसार पानी दें.
हर 15-20 दिन में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट डालें. इससे पौधे को सही पोषण मिलता है और फल अच्छे आते हैं. जब पौधा बड़ा होने लगे, तो उसे लकड़ी या डंडे का सहारा दें, जिससे वह गिर न जाए. इससे टमाटर जमीन से नहीं लगते और सड़ते नहीं है.