Packet Chips Bhel Puri Recipe: अब घर पर मिनटों में बनाए पैकेट चिप्स से मजेदार चटपटी भेलपुरी
Packet Chips Bhel Puri Recipe: पैकेट वाले चिप्स से अब बनाए घर पर ही मजेदार भेलपुरी जो खाने में चटपटी और खटी-मीठी लगती हैं. साथ ही साथ इसको बनाना बहुत ही आसान हैं. ये भेलपुरी आपका समय और मेहनत दोनों बचाती हैं.
By Priya Gupta | January 20, 2025 7:14 AM
Packet Chips Bhel Puri Recipe: भेलपुरी और चिप्स हर लोगों को पसंद हैं.लेकिन अब घर पर ही आप बना सकते है मिनटों में पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी. जब हमारे घर पर मेहमान आ जाए, तो हम कुछ ना कुछ शाम को चटपटा जरूर बनाते हैं. साथ ही हम हमेशा शाम में कुछ चटपटा खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब अगर बनाने की बात आती है तो हमें बहुत समय लगता हैं. ऐसे में अगर आप घर पर ही मिनटों में कुछ चटपटा बनाना और खाना चाहते हैं. तो आज ही ट्राइ करे ये मजेदार चटपटी पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी. ये भेलपुरी आपका टाइम और मेहनत दोनों बचाती हैं. तो आज हम आपको पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी बनाने की रेसपी बताएंगे.