How to Save Money Plant: बार-बार सूख जाता है मनी प्लांट, फॉलो करें ये ट्रिक्स, हमेशा रहेगा हरा भरा
How to Save Money Plant: यहां हम आपको मनी प्लांट उगाने का सबसे सटीक तरीका बता रहे हैं. इसे ध्यान से फॉलो करके आप अपने घर में लगे मनी प्लांट की बेल को सिर्फ एक महीने में हरा-भरा और लंबा बना सकते हैं.
By Bimla Kumari | November 20, 2024 4:03 PM
How to Save Money Plant: देखने में सुंदर होने के साथ-साथ मनी प्लांट वास्तु की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही यह घर की हवा को भी शुद्ध करता है. ऐसे में हर कोई इसे अपने घर में लगाना चाहता है. वैसे तो मनी प्लांट सिर्फ पानी में भी हरा-भरा हो जाता है, लेकिन फिर भी लोग इसके बार-बार मुरझाने से आमतौर पर परेशान रहते हैं. कुछ लोगों के गमले में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है.
अगर आप भी ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम आपको मनी प्लांट उगाने का सबसे सटीक तरीका बता रहे हैं. इसे ध्यान से फॉलो करके आप अपने घर में लगे मनी प्लांट की बेल को सिर्फ एक महीने में हरा-भरा और लंबा बना सकते हैं.
छंटाई करने से पौधा तेजी से घना और लंबा होता है. ऐसे में आपको समय-समय पर प्रूनर की मदद से इसकी खराब या सूखी पत्तियों को हटाकर अलग करना होगा. ध्यान रखें कि पौधे के गांठ वाले हिस्से को न काटें, क्योंकि इससे उसमें नई पत्तियां नहीं आ पाएंगी.
समय-समय पर खाद और पानी बदलते रहें
अगर आपने मनी प्लांट को पानी में लगाया है, तो हफ्ते में 2-3 बार इसका पानी बदलें. वहीं अगर आपने मनी प्लांट को मिट्टी में लगाया है, तो आप महीने में एक बार इसकी मिट्टी में पानी में घोलकर गोबर या समुद्री घास डाल सकते हैं. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह की रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करें.