Japan Facts: इस बात को तो सभी जानते हैं कि शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है. शादी के बाद से पति-पत्नी एक ही छत के नीचे साथ-साथ रहते हैं. इस मामले में हर देश की संस्कृति एकदम अलग है. हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पर पति-पत्नी साथ में नहीं सोते हैं. आइए जानते हैं उस देश के बारे में विस्तार से.
ऐसे देश जहां पति पत्नी साथ में नहीं सोते
बता हो रही है ऐसा कौन सा देश है जहां पति पत्नी एक साथ नहीं होते हैं तो उस देश के बारे में हम आपको बता दें कि वह देश कोई और नहीं बल्कि जापान है. जी हां, यह दूसरी बात है कि यहां हसबैंड-वाइफ भले ही एक साथ नहीं सोते हैं लेकिन उन दोनों के बीच प्यार बेहद रहता है. जापान में आखिर क्यों पति-पत्नी साथ नहीं होता है, क्या है इसके पीछे की कहानी.
जापान में क्यों पति-पत्नी साथ नहीं सोते
आप सोच रहे होंगे कि जापान में आखिर क्यों पति पत्नी साथ में नहीं सोते हैं तो बता दें इसके पीछे की वजह काफी अनोखी है, कहा जाता है कि इससे पति-पत्नी के बीच प्यार मजबूत होता है. जापान में शादीशुदा कपल्स एक दूसरे की नींद में खलल नहीं डालना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए यहां पर हसबैंड-वाइफ साथ में नहीं सोते हैं.
केवल इतने फीसदी कपल्स सोते हैं साथ
गौरतलब है कि एक सर्वे के अनुसार, केवल 29.2 प्रतिशत ही पति-पत्नी ही एक साथ कमरे में सोते हैं.
किसके साथ सोते हैं बच्चे
बता दें कि जापान में बच्चे अपनी मां के साथ ही सोते हैं. बताया जाता है कि इससे बच्चों की ह्रदय गति संतुलित रहती है. इस दौरान पिता की मर्जी होती है कि वो पत्नी और बच्चे के साथ सोए या फिर अलग.