Ice Cube Facial: सिर्फ 10 सेकंड में पाएं बेदाग निखार, जानिए ये नया ब्यूटी सीक्रेट
Ice Cube Facial : मेकअप से पहले स्किन को देता है एक स्मूद फिनिश.तो चलिये जानते हैं इस नये ब्यूटी हैक के बारे में.
By Shinki Singh | June 23, 2025 7:00 PM
Ice Cube Facial: क्या आपकी स्किन भी थकी-थकी, डल और बेजान लगती है. अब पार्लर जाने या महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं सिर्फ 1 आइस क्यूब और 10 सेकंड में आप पा सकते हैं इंस्टेंट ग्लो और बेदाग निखार. ये न सिर्फ आपकी त्वचा को फ्रेश बनाता है बल्कि पोर्स को टाइट करता है. मेकअप से पहले स्किन को देता है एक स्मूद फिनिश.तो चलिये जानते हैं इस नये ब्यूटी हैक के बारे में.
क्यों हो रहा है ये वायरल
सेलेब्रिटी ट्रेंड: कई ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट इसे आजमाने की सलाह दे रहे हैं.
इंस्टेंट ग्लो: मेकअप से पहले बस कुछ सेकंड के लिए चेहरे पर बर्फ रगड़ने से त्वचा में तुरंत चमक आती है.
पोर टाइटनिंग: यह पोर्स को कसने में मदद करता है जिससे त्वचा चिकनी दिखती है.
मेकअप टिकाऊ: इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.
आसान और सस्ता: इसे घर पर आसानी से और बिना किसी खर्च के कर सकते हैं.
कैसे काम करता है ये जादू
बर्फ की ठंडक से रक्त संचार बढ़ता है जिससे त्वचा में तुरंत चमक आती है.