Vastu Tips For Money: पानी की तरह बह जा रहा पैसा तो घर में जल्द करें ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Money: आज के समय में पैसा ही सब कुछ है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों आपके घर में धन अधिक समय तक टिक नहीं पा रहा है. इसका कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. आइए जानते हैं कुछ आसान से वास्तु शास्त्र से जुड़े टिप्स जिसके उपाय से धन की हानि नहीं होगी है.

By Shweta Pandey | January 31, 2024 8:02 AM
an image

Vastu Tips For Money: आज के समय में पैसा ही सब कुछ है. इसे जितना बचाने की लोग कोशिश करते हैं उतना ही खर्च हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों आपके घर में धन टिक नहीं पा रहा है. इसका कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप कितना भी कमा लें वह पानी की तरह बहने लगता है. आइए जानते हैं कुछ आसान से वास्तु शास्त्र से जुड़े टिप्स जिसके उपाय से धन की हानि नहीं होगी है.

वास्तु में घर की उत्तरपूर्व दिशा को धन की दिशा कहा जाता है. ऐसे में इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उत्तरपूर्व दिश में किसी भी तरह का टूटा फूटा सामान न रखा जाए. वरना आपके घर में कभी पैसा टिक नहीं पाएगा.

वास्तु में उत्तर-पूर्व की दिशा को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है. ऐसे में ध्यान रहे कि इस दिशा में भूलकर भी अंधेरा न रखें. हमेशा यहां रोशनी रखें. वरना आप जितना अंधेरा होगा उतना ही धन की हानि होगी.

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन की हानि न हो तो घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें की किचन उत्तरपूर्व दिशा में न हो. वरना आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी.

वास्तु में बताया गया है कि किसी भी घर के बीचों बीच न तो सीढियां होनी चाहिए और न टॉयलेट होना चाहिए. अगर किसी के घर में ऐसा है तो वहां हमेशा आर्थिक परेशानियां बनी रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version