Imli Ka Achar: आम का नहीं बनाएं इमली का अचार, स्वाद ऐसा कि हर निवाले को बना देगा खास
Imli Ka Achar: गुपचुप, समोसा और चाट के साथ इमली की चटनी तो खूब खाई होगी, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे घर पर आसानी से इमली का खट्टा-मीठा अचार बनाने के बारे में. आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.
By Priya Gupta | July 18, 2025 11:52 AM
Imli Ka Achar: आज तक आपने इमली की खट्टी-मीठी चटनी को गुपचुप, समोसे या चाट के साथ खूब खाया होगा. इसका चटपटा स्वाद हर किसी की मुंह को टेस्ट से भर देता है. लेकिन क्या आपने कभी इमली का अचार खाया है? जी हां, आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं इमली का खट्टा-मीठा अचार बनाने के बारे में, जो स्वाद में बिलकुल चटनी से अलग और खट्टा मीठा होता है. चाहे गरम पराठों के साथ हो या दाल-चावल के साथ, ये अचार हर खाने के टेस्ट को दोगुना कर देता है. तो आइए जानें घर पर आसानी से इमली का अचार बनाने की विधि, जो आपके खाने को स्वाद से भर देगी.