अपने क्रिसमस आउटफिट में इन शानदार तरीकों से लाल रंग को शामिल करें . जानिए ये बेहतरीन फैशन टिप्स जो इस बार आप के क्रिसमस लुक में लगा सकते हैं चार चांद.
एक क्लासी रेड ड्रेस
क्रिसमस यानी की एलिगेंस और इस एलिगेंस पर चार चांद लगाने के लिए आप एक खूबसूरत सी लाल फ्लोई मैक्सी ड्रेस या एक फ्लेयर ड्रेस चुन सकते हैं . इस लुक को आप और भी खूबसूरत बना सकते हैं बोल्ड इयररिंग्स या एक सुंदर से क्लच के साथ.
एक खूबसूरत सी स्वेटर ड्रेस
स्वेटर ड्रेस अभी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. ये आप को खूबसूरत भी दिखाती है और साथ ही साथ ठंड से भी राहत देती है. तो इस फेस्टिव सीजन अगर आप ठंड से बचना चाहते हैं और साथ में सुंदर भी दिखना चाहते हैं तो आप एक सुंदर सी रेड स्वेटर ड्रेस को अपने क्रिसमस आउटफिट में शामिल कर सकते हैं . इसे आप बुट्स या कैजुअल शुज के साथ स्टाइल कर के एक क्लासी लुक बना सकते हैं.
रेड जैकेट, कोट या ड्रेस तो सब पहनते हैं लेकिन अगर आप सबसे कुछ हटके दिखना चाहते हैं तो आप रेड कलर की पैंट को किसी लाइट कलर के शर्ट के साथ पहन सकते हैं. ये आप को बेहद ही स्मार्ट लुक देगा.
रेड को मैटलिक्स के साथ करें मिक्स
लाल रंग की आउटफिट को गोल्डन या सिल्वर एक्सेसरीज के साथ पहनें . ये आप को काफी आकर्षक दिखाएगा.
रेड वेल्वेट को बनाएं अपनी थीम
वेल्वेट के कपड़े पहनने पर काफी ग्लैमरस दिखते हैं. तो आप भी क्रिसमस में एक रेड वेलवेट ड्रेस या वेल्वेट बूट्स के साथ अपने लुक पर चार चांद लगा सकते हैं.
क्रिसमस पैटर्न को करें अपने कपड़ों में शामिल
आप क्रिसमस के आउटफिट के तौर पर छोटे बेल प्रिंट वाले या गिफ्ट्स के प्रिंट वाले रेड ड्रेस पहन सकते हैं. ये आप को एक परफेक्ट क्रिसमस आउटफिट का लुक देगा.
रेड एक्सेसरीज को करें अपने आउटफिट में शामिल
अगर इस बार आप को कोई रेड आउटफिट से हटकर कुछ पहनने का मन है तो आप रेड हैंडबैग, जूते या स्कार्फ के साथ अपने लुक को एक फेस्टीव टच दे सकते हैं. ये आपको एक ‘पॉपअप’ लुक देगा .
स्टेटमेंट लुक बनाएं
आप एक बेहद ही बॉसी लुक बना सकते हैं एक रेड कोट या जैकेट के साथ . ये या तो एक ट्रेंच कोट हो सकती है या तो एक रेड लेदर जैकेट. इसे आप जींस और बूट्स के साथ पेयर कर के एक खूबसूरत आउटफिट बना सकते हैं.
रिपोर्ट : पुष्पांजलि
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई