Independence Day 2024: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कही गयी ये बातें आपके अंदर जगा देंगी जोश की भावना
Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए स्लोगन, कोट्स और यादगार वाक्यांश देश को आजादी दिलाने में एक काफी अहम जरिया बन गए थे. इन्होने लोगों के दिमाग में गहराई तक प्रभाव डाला और स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया.
By Saurabh Poddar | August 15, 2024 1:32 PM
Happy Independence Day: 200 सालों से ज्यादा समय तक अंग्रेजों की गुलामी में रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को आखिरकार भारत को अंग्रेजी राज से आजादी मिली. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास दिन पर हर उस स्वतंत्रता सेनानी और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया जाता है और उन्होंने देश के लिए क्या किया इस बात को भी याद किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कहे गए कुछ स्लोगन्स और कोट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्लोगन्स और कोट्स ने उस समय जनता के दिलों में आजादी को लेकर जो आग जल रही थी उसे तेज तो किया ही था बल्कि, आम जनता के दिलों में एक अलग ही जोश भी जगा दिया था.
देशभक्ति जगाने में साबित हुए मददगार
लोगों के दिलों में देशभक्ति जगाने में इन स्लोगन्स, कोट्स और वाक्यांश ने काफी अहम भूमिका निभायी. इन्होने लोगों के दिमाग में घुसकर उनके अंदर के देशभक्त को जगाया. लेकिन इतने वर्षों के बाद, हम उन विचारोत्तेजक विचारों को कुछ हद तक भूल गए हैं कि ये आज़ादी हमें इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों और उनके द्वारा कही गयी इन्हीं बातों की वजह से मिल पायी है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे कोट्स और स्लोगन्स शेयर करने जा रहे हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में देशभक्ति की इस भावना को जगा दिया था.