यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा क्या भूलते हैं भारतीय? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे!

Indian Travel Habits: भारत में 40 फीसदी से अधिक लोग सफर के दौरान जरूरी चीजें भूल जाते हैं. जैसे कपड़े, चार्जर, पासपोर्ट और यहां तक कि पालतू जानवर तक! बुकिंग डॉट कॉम और यूगॉव की रिपोर्ट बताती है कि भारतीय यात्रियों की पैकिंग और यात्रा की आदतें कैसे हैं, वे किन चीजों को सबसे ज्यादा भूलते हैं और सफर के दौरान किन खाने की चीजों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

By Sameer Oraon | July 16, 2025 10:07 PM
an image

Indian Travel Habits: अगर आप यात्रा पर निकलते वक्त कुछ न कुछ भूल जाते हैं, तो आप इस लिस्ट में अकेले नहीं हैं! एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 40 फीसदी से अधिक यात्री सफर के दौरान अपना कोई न कोई जरूरी सामान पीछे छोड़ देते हैं. चाहे वो कपड़े हों, चार्जर, पासपोर्ट या यहां तक कि पालतू जानवर ही क्यों न हो!

क्या कहती है रिपोर्ट?

ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म बुकिंग डॉट कॉम और रिसर्च एजेंसी यूगॉव की एक संयुक्त रिपोर्ट में भारतीय यात्रियों की कुछ हैरान करने वाली आदतें सामने आई हैं. इसके मुताबिक करीब 42 फीसदी लोग मोजे, शर्ट या टॉप जैसे कपड़े भूल जाते हैं. वहीं 37 फीसदी लोग ईयरफोन, चार्जर और पावर बैंक जैसे जरूरी गैजेट्स भूल जाते हैं. लगभग 36 फीसदी यात्रियों में टॉयलेट्रीज जैसे साबुन, टूथपेस्ट और कंघी भूलते हैं. 30 फीसदी चश्मा तो 22 प्रतिशत लोग गहने और घड़ी जैसे कीमती चीजें भी होटल या स्टेशन पर छोड़ आते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि 17 फीसदी यात्री पासपोर्ट या पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भूल जाते हैं. 15 प्रतिशत लोग विग तक पीछे छोड़ आते हैं. और 12 फीसदी भारतीय यात्री तो अपने पालतू जानवर तक भूल जाते हैं.

Also Read: Travel Tips During Pregnancy: प्रेग्नन्सी में ट्रैवल करने से पहले जरूर याद रखें ये बातें, नहीं होगी परेशानी 

पैकिंग के वक्त भी होती हैं गलतियां

सिर्फ सफर के दौरान ही नहीं, यात्रा पर निकलने से पहले भी भारतीय यात्री कई जरूरी चीजें पैक करना भूल जाते हैं. 35 प्रतिशत फोन चार्जर/एडॉप्टर, 33 प्रतिशत टूथब्रश/पेस्ट, 29 फीसदी दवाइयां, 28 फीसदी ईयरफोन, 26 फीसदी छाता, 25 फीसदी सनग्लासेस और 21 फीसदी यात्रा दस्तावेज पैकिंग करते वक्त भूल जाती हैं.

खाने-पीने में क्या पसंद करते हैं भारतीय यात्री?

  • सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं नमकीन, खाखरा और बिस्कुट (54%)
    फिर आते हैं सूखे मेवे (41%) और चॉकलेट-कैंडी (39%)
  • 37 फीसदी लोग घर का बना खाना लेकर सफर करना पसंद करते हैं
    जबकि 33% यात्री कॉफी और चाय के पैकेट भी पैक कर लेते हैं

क्या कहते हैं बुकिंगडॉटकॉम के दक्षिण एशिया प्रमुख संतोष कुमार

“भारतीय यात्रियों की ये छोटी-छोटी आदतें केवल मजेदार ही नहीं, बल्कि उनके सांस्कृतिक जुड़ाव और भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाती हैं. यह दर्शाता है कि वे सफर में भी घर जैसी सहजता ढूंढते हैं.”

Also Read: Travel With Kids: छोटे बच्चों के साथ कर रहें ट्रैवल तो, जरूर ध्यान में रखे ये बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version