बरसाती कीड़े मकोड़ों ने कर दिया है नाक में दम तो घरेलू नुस्खे से ऐसे भगाएं, आसान है तैयार करने का तरीका

Insect Control Tips: बरसात में कीड़े-मकोड़ों के घर में प्रवेश करने से परेशान हैं? नीम, कपूर, लौंग, लहसुन जैसे असरदार घरेलू उपाय आपकी मदद करेंगे. इस लेख में हम आपको इसे तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

By Sameer Oraon | June 24, 2025 5:07 PM
an image

Insect Control Tips: बारिश के मौसम में न सिर्फ मख्खी मच्छरों से लोग परेशान रहते हैं बल्कि कीड़े मकोड़ों की समस्या से भी जूझते हैं. ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं. ऐसे में बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय लोग अब प्राकृतिक और घरेलू उपायों से हटाने की सोचते हैं. लेकिन लोग समझ नहीं पाते हैं कि इन कीड़े मकोड़े को हटाने के लिए कौन से घरेलू उपाय बेस्ट हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आप बरसाती कीड़ों से बच सकते हैं.

नीम का तेल और पत्ते

नीम को कीड़े-मकोड़े के भगाने का प्राकृतिक उपाय माना जाता है. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी का छिड़काव घर के कोनों और खिड़की-दरवाजों पर करें. इसके अलावा आप नीम के तेल को भी पानी में मिलाकर कीड़े मकोड़ों को भगाने के लिए कर सकते हैं. मच्छर और तिलचट्टे इस गंध से दूर रहते हैं.

कपूर का धुआं

कपूर जलाकर घर के कमरों में उसका धुआं करें. यह मच्छरों और अन्य उड़ने वाले कीड़ों को दूर रखता है. सप्ताह में दो बार कपूर का धुआं करने से बरसाती कीड़े घर में नहीं टिकते हैं.

Also Read: अगर आपके आस-पास भी हैं इस महीने में जन्मे हुए लोग, तो आज ही बना लीजिए दूरी

खीरे और नींबू का इस्तेमाल

खीरे और नींबू की खुशबू से कई तरह के कीड़े, खासकर तिलचट्टे दूर रहते हैं. ताजे खीरे या नींबू के टुकड़ों को कीड़ों के आने-जाने के रास्तों पर रखें.

लहसुन और प्याज की तीखी गंध भी है हेल्पफुल

लहसुन और प्याज की तीखी गंध भी कीड़ों को दूर करने में सहायक होती है. इनके रस को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से बरसाती कीड़े घर से दूर रहते हैं.

लौंग और दालचीनी

लौंग और दालचीनी की खुशबू न केवल घर को महकाती है बल्कि मच्छर और चींटियों को भी भगाती है. इनका पाउडर खिड़की-दरवाजों के पास छिड़कें या साबुत लौंग छोटे-छोटे कपड़ों में बांधकर घर के कोनों में रख दें. इससे बरसाती कीड़े घर में प्रवेश नहीं करेंगे.

घर की सफाई और नमी पर ध्यान दें

बरसात में कीड़े-मकोड़े नमी वाले स्थानों पर तेजी से पनपते हैं. इसलिए घर को सूखा और साफ रखें. फर्श पर पानी जमा न होने दें और कूड़ेदान को ढककर रखें.

Also Read: बदलते मौसम में बार-बार बच्चे पड़ते हैं बीमार, तो आज ही अपनाए दादी-नानी के ये नुस्खे 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version