Instant Green Chili Pickle Recipe: झटपट बनाएं तीखा और टेस्टी दही हरी मिर्च का अचार
Instant Green Chili Pickle Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं तीखा, चटपटा और टेस्टी दही हरी मिर्च का अचार. बिना धूप के तुरंत तैयार करें स्वाद बढ़ाने वाला यह इंस्टेंट अचार.
By Shinki Singh | June 26, 2025 3:26 PM
Instant Green Chili Pickle Recipe: अगर आप खाने के साथ कुछ तीखा, चटपटा और झटपट बनने वाला ढूंढ रहे हैं तो ये दही वाली हरी मिर्च का अचार आपके लिए परफेक्ट है. यह न सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है बल्कि इसकी तीखापन और खट्टापन आपके हर खाने में जबरदस्त स्वाद जोड़ देगा. दही और मसालों के अनोखे मेल से बना ये अचार आपके खाने को बना सकते हैं बेहद लजीज.