1. इंटरनेशनल डांस डे कब मनाया जाता है?
इंटरनेशनल डांस डे हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन को पूरी दुनिया में नृत्य की विविधता और महत्व को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. यह दिन नृत्य कलाकारों और नृत्य प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है. 2025 में भी यह दिन 29 अप्रैल को पूरे उत्साह से मनाया जाएगा.
2. इंटरनेशनल डांस डे मनाने का उद्देश्य क्या है?
इस दिन को मनाने का उद्देश्य नृत्य की कला को बढ़ावा देना है. यह लोगों को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्ति, संस्कृति और आनंद का अनुभव कराता है. इस दिन विविध नृत्य प्रस्तुतियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह दिन दुनियाभर में नृत्य को एक वैश्विक भाषा के रूप में पहचान दिलाता है.
3. इंटरनेशनल डांस डे की शुरुआत किस संगठन ने की थी?
इंटरनेशनल डांस डे की शुरुआत इंटरनेशनल डांस काउंसिल (CID) ने की थी. यह संगठन UNESCO के अंतर्गत कार्य करता है और नृत्य को प्रोत्साहित करता है. CID ने इस दिन को 1982 में पहली बार घोषित किया था. तब से यह दिन विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा.
4. यह दिन किस महान नृत्य कलाकार की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
इंटरनेशनल डांस डे महान नृत्यशास्त्री जीन-जॉर्ज नोवरे की जयंती पर मनाया जाता है. वह 18वीं शताब्दी के एक प्रमुख बैले कलाकार और नृत्य सुधारक थे. उन्होंने नृत्य को अभिनय और कहानी कहने का माध्यम बनाया. उनके योगदान के सम्मान में यह दिन चुना गया.
यह भी पढ़ें : Sunrise Yoga Tips : सुबह-सुबह ट्राई कर सकते है योगा के ये आसन, दिन भर रहेगी फुर्ती
यह भी पढ़ें : Aam Panna Recipe : गर्मी से राहत देगा 1 ग्लास कच्ची कैरी का ये आम पन्ना, जानें विधि
यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya Special Kheer : इस नए अंदाज में बनाए खीर को, भगवान् विष्णु होंगे प्रसन्न