International Day of Families 2025: परिवार ही है हर रिश्ते की नींव, जानिए फैमिली डे से जुड़ी खास बातें
International Day of Families 2025: फैमिली ही उसे हर लोगों से जोड़ता है, उस एपहचन दिलाता है. परिवार ही आपके अच्छे- बुरे वक्त में आपका साथ देता है. ऐसे में फैमिली से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाते है, क्या है इसका इतिहास.
By Prerna | May 15, 2025 11:48 AM
International Day of Families 2025: कोई भी इंशन कभी भी अपने फैमिली के बिना नहीं रह सकता है. किसी कि भी ज़िंदगी की शुरुआत ही फाइमली के साथ होती है. माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, नाना-नानी समेत कई सारे रिश्ते उन्हें मिलते है जब वो पहली बार इस दुनिया पनि पहली सांस को लेते है. फैमिली ही उसे हर लोगों से जोड़ता है, उस एपहचन दिलाता है. परिवार ही आपके अच्छे- बुरे वक्त में आपका साथ देता है. ऐसे में फैमिली से जुड़े मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाते है, क्या है इसका इतिहास.
क्या है पूरा इतिहास
पूरी दुनिया में परिवार के महत्व को सभी लोग जानते हैं. साल 1994 में पहली बार अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस दीवार मनाया गया. अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस कि शुरुआत 1989 में हुई थी. इस दिन संयुक्त राष्ट्र सभा कि बैठक में पहली बार परिवार कि अहमियत पर चर्चा की गई. 1993 में UNGA ने एक संकल्प में फैमिली डे के लिए 15 मई की तारीख तय की थी. 1994 को अंतरारष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में इस घोषित किया गया था.