सोशल मीडिया के दौर ने फ्रेंडशिप डे का स्वरूप पहले ही बदल दिया था. पहले लोग अपने दोस्तों को अपनी निशानी का कोई बंधन बांधते थे. जो सोशल मीडिया और इंटनेट के जमाने में डिजीटल ग्रीटिंग्स और मैसेज तक सीमित रह गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बचा हुआ स्वरूप भी बदलने वाला है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर इस बार मित्रों को विश करेंगे.
क्या है इसका इतिहास (History of Friendship day)
1920 के दशक में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जॉयस हॉल के विचार से इस दिवस की शुरूआत की गयी. सर्वप्रथम 1920 में उन्होंने 2 अगस्त को अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजकर फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन, लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और व्यापार का एक तरीका बताकर मनाने से इंकार कर दिया.
जिसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) कांग्रेस द्वारा आधिकारिक तौर पर इसे 1935 में शुरू किया गया. इस दिन को दोस्तों और दोस्ती के सम्मान के लिए समर्पित कर छुट्टी के रूप में घोषित किया गया था. हालांकि, एकाएक इस दिवस को शुरूआत करने का क्या कारण रहा इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, कुछ विशेषज्ञों कि मानें तो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान कुछ देशों के बीच अविश्वास और घृणा भाव बढ़ा था. जिसके बाद ही मित्रता दिवस को मनाने की पहल की गयी.
अब फ्रेंडशिप डे एक बेहद लोकप्रिय त्योहार की तरह मनाया जाता है. लोग इस दौरान अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर या भेज कर या ग्रिटिंगस व मैसेज भेज कर विश करते हैं.
दुनिया भर में कब मनाया जाता है मित्रता दिवस (Friendship Day is celebrated around the world)
अर्जेंटीना: 20 जुलाई
बोलीविया: 23 जुलाई
ब्राजील: 20 जुलाई
कोलंबिया: मार्च का दूसरा शनिवार
इक्वाडोर: 14 जुलाई
एस्टोनिया: 14 जुलाई
फिनलैंड: 30 जुलाई
भारत: अगस्त का पहला रविवार
मलेशिया: अगस्त का पहला रविवार
मेक्सिको: 14 जुलाई
पाकिस्तान: 19 जुलाई
स्पेन: 20 जुलाई
उरुग्वे: 20 जुलाई
संयुक्त राज्य अमेरिका: 15 फरवरी
वेनेजुएला: 14 जुलाई
मित्रता क्या है? (What is Friendship?)
दो लोगों के बीच खूबसूरत बंधन को दोस्ती कहा जाता है. दोस्ती में लोग एक दूसरे का सम्मान, देखभाल, प्रशंसा, चिंता और प्यार करते हैं. हालांकि, इसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है. ये इन सबसे भी बढ़कर हो सकता है. कभी-कभी परिवार से बढ़कर भी दोस्त काम आते हैं. कई बातें जो लोग अपनों को शेयर नहीं कर पाते वे दोस्तों को शेयर करते हैं.
मित्रता दिवस का महत्व क्या है? (Significance of Friendship day)
मित्रता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य इंसानों के बीच प्यार और शांति को बढ़ावा देना है. दोस्त वे होते हैं जो सुख-दुख साझा करते हैं और हमारा मार्गदर्शन भी करते हैं. हालांकि, धीरे-धीरे इस दिवस को लोगों ने व्यापार का माध्यम बना दिया है.
Posted By : Sumit Kumar Verma