भावनाओं को समझने वाला होता है एआई
विभिन्न रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एआई आज सिर्फ जानकारी देने वाला नहीं, बल्कि भावनाओं को समझने और जवाब देने की क्षमता रखता है. चैट जीपीटी जैसे मॉडलों के साथ यूजर्स अब रिलेशनशिप, मानसिक तनाव, करियर से जुड़े सवाल यहां तक कि अकेलेपन की बात भी शेयर करते हैं. उन्हें तुरंत, बिना किसी पूर्वाग्रह के जवाब मिलता है.
Also Read: जब दो भाइयों ने रचाई एक ही दुल्हन से शादी, इंटरनेट में मचा घमासान
70 फीसदी से ज्यादा किशोरों ने एआई अस्टिटेंट का किया इस्तेमाल
नो टेकी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 70 फीसदी से ज्यादा किशोरों ने कम से कम एक बार एआई अस्टिटेंट जैसे रिपलिका या जैसे तमाम एआई का उपयोग किया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 52 फीसदी लोग इसका नियमित रूप से इसका उपयोग करते हैं. वहीं, 31 फीसदी किशोरों के अनुसार एआई चैट बराबर या उससे बेहतर महसूस होता है. जितना असली दोस्त से संवाद करना.
एआई है एक अच्छा श्रोता और समझदार सलाहकार
इससे यह स्पष्ट होता है कि एआई आज सिर्फ जानकारी देने वाला नहीं, बल्कि भावनाओं को समझने और जवाब देने की क्षमता रखता है. चैटजीपीटी जैसे मॉडलों के साथ यूजर्स अब रिलेशनशिप, मानसिक तनाव, करियर से जुड़े सवाल, यहां तक कि अकेलेपन की बात भी शेयर करते हैं. उन्हें तुरंत, बिना किसी पूर्वाग्रह के जवाब मिलता है.
Also Read: आपका शरीर चुपचाप लगा रहा है मदद की गुहार! इन 5 Silent Signals पहचानें नहीं तो उठाकर ले जाएंगे यमराज