पैकेज के डिटेल्स
पैकेज का नाम- Christmas Special Goa Gateway (EHA018A)
पैकेज की अवधि कितनी- 4 रात और 5 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट मोड
डेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ और साउथ गोवा
पैकेज डेट- 22 दिसंबर 2022
Also Read: IRCTC Goa Package: GOA घूमने का शानदार मौका, Flight Ticket के साथ रहने-खाने और घूमने की है सुविधा
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास की टिकट दी जा रही है.
2. रुकने के लिए होटल की व्यवस्था है
3. 4 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 4 डिनर (Dinner) की सुविधा दी जा रही है
4. इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी शामिल किया जा रहा है.
Also Read: Sunset Views In Goa: गोवा में सूर्यास्त के शानदार नजारे, देखने लायक 5 प्रमुख जगहें
यात्रा में लगेगा कितना चार्ज
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 51,00 रुपए लगेंगे.
2. वहीं दो लोगों के लिए 40,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को लिए प्रति व्यक्ति 38,150 रुपए लेगेगा.
4. बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा, बेड के साथ 32,500 रुपए लगेगा.
Also Read: Tour Package: सस्ते में करें Goa की सैर, जानें इंडियन रेलवे के इस पैकेज में आपके कितने लगेंगे पैसे
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट साझा किया है. जिसमें बताया है कि अगर आप क्रिसमस की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.