टूर पैकेज की डीटेल्स
अगर आप इस टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसका नाम Bharat Gaurav Shirdi & Jyotirlinga Yatra Ex Bettiah है. इस पैकेज का कोड EZBG17 है. इस पैकेज के तहत आपको 11 दिनों और 10 रातों तक इन सभी पवित्र जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज को अगर आप खरीदते हैं तो भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से सफर करने का मौका मिलेगा. अगर आप इस पैकेज को खरीदते हैं तो आपको ठहरने और खाने-पीने की भी चिंता करने की जरुरत नहीं होगी. इस पैकेज को खरीदने पर आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी.
Also Read: IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ करें कूर्ग और मैसूर की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज
Also Read: Bike से लद्दाख जाने के बजाय IRCTC के इस टूर पैकेज का करें इस्तेमाल, बिल्कुल अलग होगी ट्रिप
Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में केरल घूमने का मौका, रहने-खाने की भी कोई टेंशन नहीं
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
यात्रियों को नीचे बताये गए जगहों पर घूमने का मौका दिया जाएगा
-शिरडी में साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर
-नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
-द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
-उज्जैन में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
-सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
टूर पैकेज के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
आप अगर इस टूर पैकेज को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 20,899 रुपये चुकाने पड़ेंगे. टूरिस्ट अगर चाहें तो इस पैकेज को IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
Also Read: IRCTC Tour Package Nainital: चिलचिलाती धूप में चमचमाते सफेद बादलों में सैर कराती हैं नैनीताल की वादियां, जानें कितना होगा किराया