Jackfruit Chips: अचार और सब्जी नहीं, ट्राई करें चाय के साथ कटहल के चिप्स
Jackfruit Chips: कटहल का अचार और सब्जी तो आपने खाया होगा, लेकिन क्या कभी कटहल का चिप्स ट्राई किया है? आज हम इस आर्टिकल में आपको स्वादिष्ट, करारे और हेल्दी कटहल चिप्स की रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है, जिसे आप शाम की चाय के साथ मजे से खा सकते हैं.
By Priya Gupta | May 27, 2025 2:57 PM
Jackfruit Chips: कटहल का अचार तो हर किसी ने खाया होगा और इसकी सब्जी भी लगभग हर घर में कभी न कभी जरूर बनी होगी. लेकिन, क्या आपने कभी कटहल के चिप्स खाए हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कटहल की एक बिल्कुल अलग और लाजवाब रेसिपी, वो है कटहल के करारे चिप्स. ये एक ऐसा शाम का स्नैक है, जिसे आप शाम की चाय के साथ बड़े चाव से खा सकते हैं. कुरकुरी और स्वाद से भरी ये चिप्स न सिर्फ खाने में मजेदार हैं, बल्कि बनाना भी बहुत आसान है. तो आइए जानते हैं कटहल चिप्स बनाने की विधि के बारे में.